Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown: COVID 19 मरीज़ों के लिए एक्ट्रेस ने उठाया बड़ा जोख़िम, नर्स बनकर की देखभाल

Coronavirus COVID 19 Lockdown शिखा ने मुंबई के जोगेश्वरी इलाक़े में स्थित बीएमसी संचालित ट्रॉमा अस्पताल में शुक्रवार को बतौर वॉलिंटियर काम किया था।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Sat, 28 Mar 2020 09:01 PM (IST)Updated: Mon, 30 Mar 2020 08:12 AM (IST)
Coronavirus Lockdown: COVID 19 मरीज़ों के लिए एक्ट्रेस ने उठाया बड़ा जोख़िम, नर्स बनकर की देखभाल
Coronavirus Lockdown: COVID 19 मरीज़ों के लिए एक्ट्रेस ने उठाया बड़ा जोख़िम, नर्स बनकर की देखभाल

नई दिल्ली, जेएनएन। Coronavirus COVID 19 का प्रकोप देशभर में फैला हुआ और इसे कंट्रोल करने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में बॉलीवुड की एक्ट्रेस ने ऐसा काम किया है, जिसे जानकर आप भी सलाम करेंगे। दरअसल, यह एक्ट्रेस प्रशिक्षित नर्स हैं और उन्होंने बीएमसी के अस्पताल में जाकर कोविड 19 मरीज़ो की देखभाल की है।

loksabha election banner

फोटोग्राफर वीरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी। इस पोस्ट के अनुसार, एक्ट्रेस का नाम शिखा मल्होत्रा है, जो संजय मिश्रा के साथ कांचली फ़िल्म में नज़र आयी थीं। यह छोटे बजट की फ़िल्म थी और क्रिटिकली एक्लेम रही थी। इस पोस्ट में बताया गया है कि शिखा ने मुंबई के जोगेश्वरी इलाक़े में स्थित बीएमसी संचालित ट्रॉमा अस्पताल में शुक्रवार को बतौर वॉलिंटियर काम किया था। शिखा ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल से 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया था। हालांकि एक्टिंग में रुचि होने की वजह से उन्होंने कभी नर्स के तौर पर काम नहीं किया।

बीएमसी ने शिखा को एप्रूव किया और उन्होंने हिंदूह्रदय सम्राट ठाकरे ट्रॉमा अस्पताल में ड्यूटी दी, जो जोगेश्वरी ईस्ट में है। उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में तैनात किया गया था। वीरल की पोस्ट में शिखा का स्टेटमेंट दिया गया है, जिसमें शिखा कहती हैं- कोर्स पास करने के बाद, हमें समाज की सेवा करने की शपथ दिलाई गयी थी। मेरे ख़्याल से यही वो समय है। शिखा ने सेवानिवृत्त डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ़ से गुज़ारिश की है कि वो इस आपदा में मदद के लिए आगे आएं। 

 

View this post on Instagram

She is an actress who was seen in the lead in the critically aclaimed film #Kannchli with actor #SanjayMishra . Shikha Malhotra joined the BMC-run trauma hospital in Jogeshwari as a volunteer nurse on Friday. She has also urged all retired doctors and nurses to join the fight against Coronavirus at this crucual time. Shikha completed her nursing course from Vardhman Mahavir Medical College and Safdarjung Hospital in New Delhi in 2014. As she moved towards acting, she never worked as one. BMC gave Shikha its approval letter and asked her to join the Hinduhrudaysamrat Balasaheb Thackeray Trauma Hospital in Jogeshwari East. She has been deputed in the isolation ward. "After passing the course in college, we had taken the oath to serve society. I think this is the time to do so," she says. #viralbhayani #CoronaVirus #covid2019 @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। अब 800 से अधिक केस निकल चुके हैं। फ़िल्म इंडस्ट्री भी इससे प्रभावित है। सिनेमाघर बंद हैं। फ़िल्मों की रिलीज़ टल गयी है। शूटिंग भी बंद हैं। सारे सेलेब्रिटी अपने घरों में सेल्फ़ आइसोलेशन में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.