Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown: घर में पैक दीपिका पादुकोण ने शुरू की ये सीरीज, अभी तक आ चुके हैं 6 एपिसोड

Coronavirus Lockdown कोरोना वायरस के बीच दीपिका पादुकोण ने अपनी एक सीरीज शुरू की है जिसके 6 एपिसोड भी आ चुके हैं।

By Mohit PareekEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 07:30 AM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 08:19 AM (IST)
Coronavirus Lockdown: घर में पैक दीपिका पादुकोण ने शुरू की ये सीरीज, अभी तक आ चुके हैं 6 एपिसोड
Coronavirus Lockdown: घर में पैक दीपिका पादुकोण ने शुरू की ये सीरीज, अभी तक आ चुके हैं 6 एपिसोड

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश घरों में पैक हैं, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल है। सेलेब्स अपना टाइम पास करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इसी बीच, दीपिका पादुकोण ने अपने घर में ही एक सीरीज कर दी है और इसके एपिसोड भी जारी किए जा रहे हैं। जी हां, दीपिका ने अपने घर पर ही सीरीज 'प्रोडक्टिविटी इन द टाइम ऑफ कोविड-19' शुरू की है, जिसमें वो अपने घर पर ही काम कर रही हैं।

loksabha election banner

साथ ही, वो अपने घर पर करने वाले कामों की तस्वीरें एपिसोड के रुप में शेयर कर रही हैं। इसमें वो कुकिंग, क्लीनिंग आदि के काम एपिसोड के रुप में दिखा रही हैं। अभी तक उनके 6 एपिसोड आ चुके हैं। ऐसे में जानते हैं उन्होंने 6 एपिसोड में क्या क्या जारी किया है...

एपिसोड नंबर 1

पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण ने अपने वाडरॉब की तस्वीर शेयर की थी और बताया था कि उन्होंने घर बैठे इसकी सफाई की है।

 

View this post on Instagram

Season 1:Episode 1 Productivity in the time of COVID-19!😷 #cleaning #wardrobe

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

एपिसोड नंबर 2

दूसरे एपिसोड में दीपिका ने सेल्फ केयर की बात की है और खुद की फोटो शेयर की है।

 

View this post on Instagram

Season 1:Episode 2 Productivity in the time of COVID-19!😷 #selflove #selfcare

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

एपिसोड नंबर-3

तीसरे एपिसोड में दीपिका पादुकोण हेल्थ की बात कर रही हैं। साथ ही उन्होंने फ्रूट ज्यूस पीते हुए एक फोटो शेयर की है, इसका मतलब उन्होंने घर पर खुद के लिए फ्रूट ज्यूस बनाया है और घर पर भी हेल्थ का ध्यान रख रही हैं।

 

View this post on Instagram

Season 1:Episode 3 #drinkjuice #eatfruit Productivity in the time of COVID-19!😷

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

एपिसोड नंबर-4

चोथे एपिसोड में दीपिका पादुकोण का काम एक्सरसाइज है। उन्होंने ट्रेड मिल पर दौड़ते हुए एपिसोड-4 में अपना वीडियो शेयर किया है। साथ ही जिम आउटफिट में अपनी तस्वीर शेयर की है। यानी घर पर दीपिका पादुकोण वर्कआउट पर भी खास ध्यान दे रही हैं। एपिसोड-4 में ही उन्होंने एक डेसर्ट बनाने की फोटो शेयर की है।

 

View this post on Instagram

Season 1:Episode 4 One Two...ChaChaCha Productivity in the time of COVID-19!😷 #exercise

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

 

View this post on Instagram

Season 1:Episode 4 Two Two...ChaChaCha Productivity in the time of COVID-19!😷 #exercise

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

 

View this post on Instagram

Season 1:Episode 4 Three Two...ChaChaCha!!!🙈 (Un)Productivity in the time of COVID-19!😷 #dessert #dessertporn

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

एपिसोड नंबर-5

साथ ही उन्होंने एपिसोड नंबर 5 मिस कर दिया है। दीपिका ने बताया कि इस एपिसोड में वो बर्तन धोते हुए वीडियो शेयर करना चाहती थी, लेकिन उससे पहले कैटरीना कैफ ने वीडियो शेयर कर दिया। ऐसे में उन्होंने कैटरीना कैफ का ही बर्तन धोते हुए का वीडियो शेयर कर दिया।

 

View this post on Instagram

I regret to inform you that Season 1:Episode 5 stands cancelled because @katrinakaif stole my idea!Hmmff!!!😤🤷🏽‍♀️🤣🤣🤣 #PlagiarismInTheTimeOfCovid19

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

एपिसोड नंबर -6

एपिसोड नंबर 6 में दीपिका पादुकोण ने बताया कि वो किचन का भी खास ध्यान रख रही हैं। साथ ही उन्होंने सामान के स्टिकर्स की तस्वीर शेयर की है, यानी दीपिका पादुकोण अब किचन में सामान के डिब्बों पर स्टिकर लगाने वाली हैं।

 

View this post on Instagram

Season 1:Episode 6 You know...In case it wasn’t clear enough...🤷🏽‍♀️ #wannabemariekondo Productivity in the time of COVID-19!😷

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.