Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown: दीयों की रोशनी में जगमग हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस, देखिए सेलेब्स के 'दिवाली पोज़'

Coronavirus Lockdown कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के बीच दिये जलाने की रस्म ने एक संदेश यह भी दिया कि समाज में विभिन्नता होते हुए भी एकजुटता कायम है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 06 Apr 2020 05:15 PM (IST)Updated: Mon, 06 Apr 2020 09:24 PM (IST)
Coronavirus Lockdown: दीयों की रोशनी में जगमग हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस, देखिए सेलेब्स के 'दिवाली पोज़'
Coronavirus Lockdown: दीयों की रोशनी में जगमग हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस, देखिए सेलेब्स के 'दिवाली पोज़'

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस से लड़ाई में देशवासियों मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक दिये जलाने का आह्वान किया था। पीएम मोदी के आह्वान का पालन करते हुए देशवासियों ने रविवार की रात तो निराशा के अंधकार को उम्मीद की रोशनी भर दिया। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भी इस आह्वान में पूरे जोश से भाग लिया। 

loksabha election banner

रविवार को रात 9 बजते ही सेलेब्रिटीज़ ने अपने घरों की बालकनी पर दियों को सजाना शुरू कर दिया। एक साथ इतनी रोशनी देख ऐसा लगा कि देश ने दिवाली का त्योहार अभी मना लिया हो। दियों का उद्देश्य ही होता है कि अंधकार को हटाकर प्रकाश की सत्ता कायम करें। कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के बीच दिये जलाने की रस्म ने एक संदेश यह भी दिया कि समाज में विभिन्नता होते हुए भी एकजुटता कायम है। 

इस दौरान सेलेब्स ने दियों के साथ दिवाली वाले पोज़ भी दिये। कटरीना कैफ़ ने लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स फ़िल्म की एक पंक्ति अपने फोटो के साथ चस्पा की- जब सारी रोशनी साथ छोड़ दे तो अंधकार में तुम्हें रोशनी की किरण मिले। एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपने दिये वाले फोटो के साथ एक बेहद चर्चित लाइन लिखी- याद रखिए कि घोर निराशा के क्षणों में भी आपको ख़ुशी मिल सकती है, बशर्ते आप रोशनी करना ना भूलें।

 

View this post on Instagram

“May it be a light to u in dark places when all other lights go out “ (LOTR )..... 🪔 💛 #9baje9minute #staysafe #stayhome #togetherwearestronger

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

करिश्मा कपूर ने दिये के साथ अपनी फोटो पोस्ट करके लिखा- जय हिंद। मानवता के लिए एकता।

 

View this post on Instagram

🪔 जयहिंद #unityforhumanity

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

श्रद्धा कपूर ने रॉबर्ट एडम्स की लाइन- तुम्हारे अंदर हज़ारों सूरजों की रोशनी है, के साथ अपनी दिया वाली फोटो पोस्ट की।

 

View this post on Instagram

Within you is the light of a thousand suns ~ Robert Adams 🪔 #StayHomeStaySafe #InThisTogether

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

सांसद और वेटरन एक्टरेस हेमा मालिनी ने अपने दामाद भरत तखतानी और बेटी ईशा देओल के साथ दिये जलाने का कार्यक्रम किया। 

 

View this post on Instagram

असतो मा सदगमय ॥ तमसो मा ज्योतिर्गमय ॥ मृत्योर्मामृतम् गमय ॥ As our Prime Minister Shri @narendramodi ji urged citizens of India to light candles and show solidarity towards people who are relentlessly working for us and fighting against #Coronavirus. My daughter Esha and son in law Bharat joined me in lighting diyas and candles. Together lets fight the situation. Stay strong. Stay safe. Jai Hind. 🙏🇮🇳 #9baje9minute #9minutesforindia

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on

प्रीति ज़िंटा ने दीये के साथ परफेक्ट दिवाली वाला पोज़ दिया और लिखा- अंधकार, अंधकार को नहीं हटा सकता। इसके लिए प्रकाश की ज़रूरत होती है।

 

View this post on Instagram

“Darkness cannot drive out darkness. Only light can do that ! “ #9Bage9minutes #Togetherwecan #ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

जाह्नवी कपूर, कृति सनोन ने दीये जलाने के साथ रोशनी की उम्मीद ज़ाहिर की। 

 

View this post on Instagram

#JanhviKapoor There will be light ❤️ 🪔🙏🏻 #inthistogether @janhvikapoor

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

 

View this post on Instagram

Because it’s always a good time to pray.. 🙏🏻🕯 For love, health and happiness.. ❤️❤️ #weareinthistogether #LetThereBeLight

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

टीवी एक्ट्रेस हिना ख़ान ने सज-धजकर दीया जलाया। हिना ने दिवाली वाला पोज़ भी दिया। उन्होंने लिखा- एक साथ लड़ने के लिए रोशनी।

 

View this post on Instagram

#LightToFightTogether

A post shared by HK (@realhinakhan) on

अंकिता लोखंडे, कृति खरबंदा और उर्वशी रौतेला ने दीया जलाकर सजाए। उर्वशी ने एक श्लोक लिख सबके सुख की कामना की। 

 

View this post on Instagram

Bharat mata ki jai❤️. Thanku so much Modi ji for this unforgettable experience 🙏 @narendramodi

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

 

View this post on Instagram

#9pm9minutes :) . . Sometimes this is all we need, a little light, a little unity and lots of goosebumps :) we are in this together, one for all and all for one :)

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda) on

 

View this post on Instagram

ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः। सर्वे सन्तु निरामयाः। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु।मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥ #9pm9minutes 🙏🏻 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela #staysafe #staystrong #Jaihind

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on

सनी लियोनी ने दिया जलाने के साथ कोरोना से लड़े रहे सभी हेल्थ वर्कर्स को याद किया।

 

View this post on Instagram

Locked down!! Lots of love to all the people and healthcare professionals who are facing this virus head-on!! Xoxo

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

बता दें देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए इस वक़्त लॉकडाउन चल रहा है, जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से कोरोना से सीधे लड़ रहे मेडिकल वर्कर्स, सफ़ाई कर्मचारी और दूसरे लोगों के लिए ताली और थाली बजाने की अपील की थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.