Move to Jagran APP

कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों पर बोलीं हेमा मालिनी, 'शर्म कीजिए... थोड़ीं इंसानियत बाकी रखिए'

Coronavirus एक्ट्रेस और सासंद हेमा मालिनी ने एक वीडियो जारी कर कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों की निंदा की है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Sat, 18 Apr 2020 01:12 PM (IST)Updated: Sat, 18 Apr 2020 01:13 PM (IST)
कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों पर बोलीं हेमा मालिनी, 'शर्म कीजिए... थोड़ीं इंसानियत बाकी रखिए'
कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों पर बोलीं हेमा मालिनी, 'शर्म कीजिए... थोड़ीं इंसानियत बाकी रखिए'

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस लॉकडाउन में अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरियर्स पर हमले और उनसे बदतमीजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसी बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस और मथुरा से सासंद हेमा मालिनी ने भी ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हेमा मालिनी ने एक वीडियो जारी कर कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों पर गुस्सा जाहिर किया है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

loksabha election banner

'शर्म कीजिए... थोड़ी इंसानियर बाकी रखिए'

हेमा मालिनी की ओर से शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस कह रही हैं, 'सेकंड लॉकडाउन होने के बाद भी वैसी ही हरकतें जारी हैं। अभी दो दिन पहले ही कुछ लोगों ने एम्बुलेंस पर अटैक किया, पत्थरबाजी की और स्टाफ पर थूंका। शर्म कीजिए... थोड़ीं इंसानियत बाकी रखिए... कोरोना वॉरियर्स विषम परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सहायता कर रहे हैं। ये डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी पर हमला करके इन्हें घायल करने वाले कायरों को सबक सिखाना चाहिए।'

कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

साथ ही एक्ट्रेस ने कहा, 'याद रखिए कोरोना वॉरियर्स है तो जिंदगी है और मैं प्रशासन से इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूं।' इससे कुछ दिन पहले ही हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो जारी किया था और इन घटनाओं पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। साथ ही हेमा मालिनी ने पिछले वीडियो में कहा था, 'हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टर्स के साथ बहुत बुरा हुआ है। उन्हें अपने भी बिल्डिंग के अंदर जाने से रोका गया है। जरा सोचिए, इस दौर में अगर हमारा सच्चा रक्षक कोई है, तो यही लोग हैं। जो गली-गली जाकर मरीज़ों को खोज़कर निकालते हैं। आपको बचाने के लिए, आपकी रक्षा के लिए। इनका विरोध करना देश की और हर नागरिक की सुरक्षा से खेलना है।'

 

View this post on Instagram

Some of you might have watched the following interview on India TV where I have spoken about how I spend a typical day during this lockdown & social distancing period. This is for those of you who might have missed it!

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on

बता दें कि हेमा मालिनी के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स ने इन हरकतों की निंदा की थी और लगातार मेडिकल स्टाफा का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हाल ही में सलमान खान ने भी एक वीडियो जारी कर अपना गुस्सा जाहिर किया था। गौरतलब है कि हेमा मालिनी ने अपनी एमपी फंड से एक करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में दिए थे। इसके अलावा एक्ट्रेस पीएम नरेंद्र मोदी की ताली-बजाओ की अपील के दौरान शंख बजाती नज़र आई थीं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.