Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shweta Tiwari के घर शुरू हुआ क्रिसमस सेलिब्रेशन, बेटी पलक और बेटे के साथ मिलकर की पार्टी

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Wed, 21 Dec 2022 03:46 PM (IST)

    Shweta Tiwari Christmas Celebration एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने क्रिसमस जश्न की शुरुआत कर दी है। इसकी एक झलक उनकी बेटी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। इस दौरान पलक भाई रेयांश पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    Christmas Celebration, Shweta Tiwari, Palak Tiwari, Christmas

     नई दिल्ली, जेएनएन। Shweta Tiwari Christmas Celebration: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का जश्न मनाया जाता है। क्रिसमस को दुनियाभर के तमाम देश मनाते हैं। हर कोई इसे अपने अपने अंदाज में सेलिब्रेट करता है। कोई पार्टी करता है तो कोई ट्रिप पर जाता है। ऐसे में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने भी क्रिसमस जश्न की शुरुआत कर दी है। इसकी एक झलक उनकी बेटी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्वेता तिवारी ने बच्चों के साथ शुरू किया सेलिब्रेशन

    श्वेता तिवारी इन फोटो में बेटी पलक और बेटे रेयांश तिवारी के साथ मस्ती अंदाज में नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल देखी जा रही है। इस दौरान पलक भाई रेयांश पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं।

    खूबसूरती से सजाया क्रिसमस ट्री 

    श्वेता और पलक तिवारी इस फोटो में क्रिसमस ट्री के सामने पोज देती नजर आ रही है। सभी ने अपने सिर पर सेंटा की कैप पहने नजर आ रहे हैं। क्रिसमस के खूबसूरत दिनों को सेलिब्रेट करते हुए पलक तिवारी ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में क्रिसमस मूड लिखा है। पलक का घर पूरी तरह से क्रिसमस फील देता नजर आ रहा है। बता दें हर साल पलक इसी तरह अपने घर को सजाती हैं और फोटोज भी शेयर करती हैं। क्रिसमस लुक में यह तीनों ही खूब जंच रहे हैं। 

    खूबसूरती में मां श्वेता को भी टक्कर देती हैं पलक 

    पलक तिवारी खूबसूरती के मामले में अपनी मां को भी टक्कर देती हैं। पलक ने कम समय में ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है। पलक ने अपने डेब्यू से पहले ही पलक ने साबित कर दिया है कि वो जबरदस्त एक्ट्रेस हैं।

    म्यूजिक वीडियो से डेब्यू कर चुकी हैं पलक

    बता दें इस साल पलक तिवारी ने हार्डी संधू संग 'बिजली बिजली' म्यूजिक वीडियो से डेब्यू किया था। खूबसूरती और डांस के मामले में पलक का कोई मुकाबला नहीं है।

    सलमान खान की फिल्म में आएंगी नजर

    बता दें पलक अगले साल सलमान खान की फिल्म किसी का भाई, किसी की जान में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा पलक जल्द फिल्म 'The Virgin Tree' में भी दिखाई देंगी। बीते दिनों इसकी शूटिंग पुणे में चल रही थी। बीते दिनों ही पलक ने फिल्म के शूटिंग सेट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इस फिल्म में पलक तिवारी बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

    यह भी पढ़ें- Govinda Birthday: 'मुझे ऑफर हुई थी अवतार, मैंने ही नाम दिया है', जब गोविंदा के इस दावे ने कर दी थी उनकी फजीहत

    यह भी पढ़ें- Gauahar And Zaid Love Story: लॉकडाउन के दौरान हुई थी प्यार की शुरुआत, अब पेरेंट्स बनने वाले हैं जैद और गौहर

    comedy show banner
    comedy show banner