Chris Gayle: बॉलीवुड की इस हसीना संग ठुमके लगाना चाहते हैं वेस्टइंडीज प्लेयर क्रिस गेल, कहा-बहुत अच्छी हैं
Chris Gayle क्रिकेट फील्ड से म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल का हाल ही में नया गाना रिलीज हुआ। एक बातचीत के दौरान क्रिकेटर ने बताया कि किस बॉलीवुड हसीना के साथ वह ठुमके लगाना चाहते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Chris Gayle Song: वेस्टइंडीज के धांसू ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल का क्रिकेट फील्ड पर बल्ला बोलता है और अब वह म्यूजिक इंडस्ट्री में भी धमाल करने आ चुके हैं। 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल को डांस और गानों से कितना प्यार है, ये हम कई बार देख चुके हैं।
अब हाल ही में उन्होंने अपना गाना 'ओह फातिमा' (Oh Fatima)रिलीज किया। इस गाने को उन्होंने सिंगर आर्को संग गाया है। बॉलीवुड गानों पर वेस्टइंडीज क्रिकेटर को कई बार डांस करते हुए देखा जा चुका है, लेकिन अब हाल ही में बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस संग डांस करने और जोरदार ठुमके लगाने की इच्छा जाहिर की है।
इस बॉलीवुड हसीना संग डांस करना चाहते हैं क्रिस गेल
क्रिकेटर ने हाल ही में बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका पादुकोण के साथ डांस करने की इच्छा जाहिर की है। एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में जब क्रिस गेल ने कहा कि अगर उन्हें कभी किसी बॉलीवुड अदाकारा के साथ डांस करने का मौका मिला, तो वह बॉलीवुड की 'लीला' दीपिका संग ठुमके लगाना चाहेंगे।
क्रिस गेल ने कहा, "मैं उनसे निजी तौर पर मिल चुका हूं। दीपिका पादुकोण एक बहुत ही अच्छी लेडी हैं। मैं दीपिका पादुकोण के संग जरूर डांस करना चाहूंगा"।
कोविड समय में आया म्यूजिक बनाने का ख्याल
क्रिस गेल ने इस बातचीत में ये भी बताया कि उन्होंने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत कैसे की और क्रिकेट से कुछ अलग करने का ख्याल उनके मन में आया। क्रिकेटर ने कहा, "ये तब शुरू हुआ जब हम सब अपने घरों में बंद थे। मेरे एक दोस्त ने मुझसे कहा चलो साथ में एक गाना बनाते हैं।
वह मेरे घर आए और हमने साथ में गाना बनाया। मैं इस चीज से बहुत प्रभावित हुआ और अच्छी बात ये है कि जैमिका के लोगों ने इसे स्वीकार किया। उसके बाद मैंने एक और गाना रिकॉर्ड किया और अपने खुद के घर में ही एक स्टूडियो का सेटअप किया।
इसके साथ ही म्यूजिक फील्ड से जुड़े लोगों के साथ मैंने जुड़ना शुरू कर दिया। मैंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में ये नहीं सोचा था कि मैं कभी सिंगिंग में भी कदम रखूंगा"। आपको बता दें कि इससे पहले क्रिस गेल 'वी कम आउट टू पार्टी' और 'पंजाबी डैडी आ चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।