Move to Jagran APP

Tahir Raj Bhasin On Chhichhore: कभी नहीं पी थी सिगरेट, शूटिंग में पीने पड़े 200 पैकेट

Tahir Raj Bhasin In Chhichhore ताहिर राज ने कहा है कि वो कभी सिगरेट नहीं पीते हैं लेकिन उन्हें शूटिंग के टाइम 200 पैकेट सिगरेट पीने पड़े थे। (फोटो- Tahir Raj Instagram)

By Mohit PareekEdited By: Published: Thu, 05 Sep 2019 03:58 PM (IST)Updated: Thu, 05 Sep 2019 04:53 PM (IST)
Tahir Raj Bhasin On Chhichhore: कभी नहीं पी थी सिगरेट, शूटिंग में पीने पड़े 200 पैकेट
Tahir Raj Bhasin On Chhichhore: कभी नहीं पी थी सिगरेट, शूटिंग में पीने पड़े 200 पैकेट

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में ताहिर राज भसीन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ताहिर इस फिल्म में एक चेनस्मोकर का किरदार निभा रहे है और उन्होंने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की है। यहां तक कि ताहिर राज भसीन को नॉन-स्मोकर होते हुए भी 200 से ज्यादा सिगरेट पीनी पड़ी और उन्होंने अपने किरदार के लिए ऐसा किया।

loksabha election banner

सामाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार ताहिर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें अपने रोल के लिए 200 पैकेट सिगरेट और ऑर्गेनिक ग्रीन टी पड़ी थी। हालांकि यह सिगरेट हर्बल थीं और इसमें से तम्बाकू से हटा दिया गया था। बता दें कि नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ताहिर स्पोर्ट्स चैंपियन डेरेक का रोल निभा रहे हैं, जो एक एक चेन स्मोकर है।

 

View this post on Instagram

Monochrome chic. Promotions for #Chhichhore! @foxstarhindi @nadiadwalagrandson . . . Styled by @ritika.jolly Assisted by @monica_nim HMU by @namratagurbanihairandmakeup Wardrobe @narendrakumardesign @selectedindia Footwear @zaraindiaofficial Image by @vidhigodha

A post shared by Tahir Raj Bhasin (@tahirrajbhasin) on

उन्होंने बताया, 'मैं हमेशा से हेल्थ कॉन्शियस रहा हूं। मैंने कभी स्मोक नहीं किया है, ना ही मैं इस आदत को प्रमोट करता हूं। आर्ट डिपार्टमेंट ने मुझे एक शानदार आइडिया सुझाया। उन्होंने सिगरेट के 200 पैकेट्स में ऑर्गेनिक ग्रीन टी और तुलसी को भरकर री-पैक किया। तंबाकू हटाकर हर्बल सिगरेट बना दी गई और सिगरेट के अंदर की गई ये फिलींग स्क्रीन पर रियल सिगरेट स्मोक की तरह लग रही थी।' फिल्म में वरुण शर्मा, तुषार पांडे, नवीन पोलीशेट्टी, सहर्ष शुक्ला अहम रोल में दिखेंगे। छिछोरे के बाद ताहिर राज भसीन रणवीर सिंह के साथ 83 में भी नजर आएंगे। वहीं फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

View this post on Instagram

Street style. Promo week ! #Chhichhore out this Friday , get your tickets ! And tell me what you think ;) @foxstarhindi @nadiadwalagrandson . . . . Styled by @ritika.jolly Assisted by @monica_nim HMU @namratagurbanihairandmakeup Wardrobe @jackjonesindia @selectedindia Footwear @trumpetshoes_in Images @vidhigodha

A post shared by Tahir Raj Bhasin (@tahirrajbhasin) on

कैसी है फिल्म?

निर्देशक ने व्यावसायिक परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों पर किस तरह का बोझ और मानसिक तनाव काम करता है, इसे बेहद खूबसूरती के साथ कहानी में पिरोया है। इस फ़िल्म में वह सब कुछ है, जो आप देखना चाहते हैं। दोस्त है, मस्ती है, प्यार-मोहब्बत है, ज़िंदगी है और साथ ही है ज़िंदगी की जवाबदारी भी। 'दंगल' जैसी सफल फ़िल्म देने वाले नितेश तिवारी एक बार फिर 100% सफल रहे हैं। उन्होंने साबित कर दिया सही मायने में कहानी से बड़ा सुपरस्टार कोई नहीं होता। अभिनय की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, तुषार पांडे, नवीन पॉलिशेट्टी, ताहिर भसीन, सहर्ष कुमार और प्रतीक बब्बर सभी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है।

यह कॉमिडी फिल्म कॉलेज के एक स्टूडेंट ग्रुप की हॉस्टल लाइफ के आसपास घूमती है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया है। छिछोरे के डायरेक्टर दंगल का निर्देशन कर चुके नितेश तिवारी हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.