सैम असगरी से तलाक के बीच ब्रिटनी स्पीयर्स की Peta ने की आलोचना, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Peta On Britney Spears अमेरिकी पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। मौजूदा समय में तीसरी शादी टूटने को लेकर ब्रिटनी का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। पति सैम असगरी के साथ तलाक को लेकर इनका नाम काफी चर्चा का विषय बन गया है। इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि पेटा ने ब्रिटनी स्पीयर्स की आलोचना की है जिसकी वजह आपको हैरान करेगी।
नई दिल्ली जेएनएन: Peta Slammed Britney Spears: अमेरिका के पॉपुलर सिंगर्स के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें ब्रिटनी स्पीयर्स का नाम जरूर शामिल होगा। पॉप सिगंर ब्रिटनी अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनती रहती हैं।
इन दिनों ब्रिटनी स्पीयर्स का नाम तीसरे पति सैम असगरी के साथ तलाक को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन इस वक्त इनका नाम किसी और वजह से छा रहा है, जो है पेटा। हाल ही में पेटा ने ब्रिटनी स्पीयर्स की आलोचना की है, इसके पीछे की वजह जानकर आपको काफी हैरानी हो सकती है।
पेटा ने की ब्रिटनी स्पीयर्स की आलोचना
दरअसल ब्रिटनी स्पीयर्स ने हाल ही में एक नया पेट यानी डॉग पप्पी खरीदा है। इसकी तस्वीर को ब्रिटनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस तस्वीर में साफ देख जा सकता है कि एक छोटा सा पप्पी सिंगर के पास मौजूद है।
View this post on Instagram
फैंस इस तस्वीर के सामने आने के बाद ये अनुमान लगा लगा रहे हैं कि सैम असगरी के साथ तलाक की वजह से वह काफी डिप्रेश हैं और अपना दर्द और वक्त बांटने के लिए वह इस पप्पी को लेकर आई हैं। लेकिन पेटा ने इस बात को लेकर अब आपत्ति जताई है। पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक पेटा के एक प्रवक्ता ने बताया है कि- ''जब सिंगर ब्रिटनी जैसे बड़े नाम डॉग पप्पी की खरीदारी करने के लिए जाते हैं, तो परेशानी इस बात की है कि शुरुआत में तो ये इनके आने का जश्न मनाते हैं,
लेकिन बाद में ये पालतू जानवर बेघर होने की लागत में शुमार हो जाते हैं। लेकिन अब इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि इनके पास जो पालतू पेट पहले से मौजूद हैं उनकी दुर्दशा तय है, क्योंकि नई शुरुआत के अवसर में वे इनके प्यार से वंचित होने वाले हैं।''
स्पीयर्स की तीसरी शादी टूटने के कगार पर
ब्रिटनी स्पीयर्स और सैम असगरी की शादी टूटने की कगार पर खड़ी है। 14 महीने पहले इन दोनों की शादी हुई थी और अब इनका रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है। इन दोनों तलाक की मुख्य वजह आपसी मतभेद बताए जा रहे हैं। इससे पहले ब्रिटनी स्पीयर्स की 2 शादियां टूट चुकी हैं, जिनमें सिंगर के एक्स हसबैंड के रूप में जेसन अलेक्जेंडर और रैपर केविन फेडरलाइन के नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।