Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brahmastra: रणबीर कपूर के गुरु बने अमिताभ बच्चन का करण जौहर ने शेयर किया नया टीजर, एनर्जी देख हो जाएंगे दंग

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 06:09 PM (IST)

    Brahmastra रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट को लेकर चल रहा है। लेकिन इस बीच अब हाल ही में करण जौहर ने फिल्म से अमिताभ बच्चन का नया टीजर शेयर किया है।

    Hero Image
    brahmastra amitabh bachchan new teaser out from ranbir kapoor and alia bhatt starrer film. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan Brahmastra Teaser: करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, साउथ सुपरस्टार नागार्जुन और एक्ट्रेस मौनी रॉय अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म से ट्रेलर के अलावा अब तक कई गाने आउट हो चुके हैं और अब फिल्म रिलीज से कुछ दिन पहले ही करण जौहर ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म से एक छोटी सी झलक शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैंस भी दंग रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन की 'ब्रह्मास्त्र' टीजर में एनर्जी देख फैंस हुए हैरान

    करण जौहर ने कुछ समय पहले ही 2022 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से एक छोटा सा टीजर शेयर किया है। इस टीजर में अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। छोटे से इस टीजर में अमिताभ बच्चन अपने पूरी एनर्जी के साथ अपने अस्त्र से दुश्मन को ध्वस्त करते हुए नजर आ रहे हैं। इस छोटे से टीजर में अमिताभ बच्चन की एनर्जी के आगे रणबीर कपूर की एनर्जी भी कम लगेगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन रणबीर कपूर के गुरु का किरदार निभा रहे हैं, जो उनको उनके अस्त्र और शस्त्र की शक्तियों का ज्ञान कराते हैं। इस टीजर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, 'मिलिए गुरु और उनके प्रभास्त्र से सिर्फ 9 दिनों में'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा 'बायकॉट ब्रह्मास्त्र'

    एक तरफ जहां एस एस राजामौली और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े बड़े साउथ इंडस्ट्री से जुड़े लोग रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन से जुड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के 'मुझे पसंद नहीं करते तो ना देखें' और रणबीर कपूर के 11 साल पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद लगातार लोग फिल्म ब्रह्मास्त्र को सोशल मीडिया पर बायकॉट करने का ट्रेंड चला रहे हैं। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म अगले महीने 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।