Move to Jagran APP

कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज का बयान, 'अब शो में वीएफएक्स और एब्स पर दिया जाता हैं ध्यान'

Nitish Bharadwaj upset with newer mythological shows नितीश भारद्वाज आजकल के शो पर वह खुश नजर नहीं आएl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 04:59 PM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 06:22 PM (IST)
कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज का बयान, 'अब शो में वीएफएक्स और एब्स पर दिया जाता हैं ध्यान'
कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज का बयान, 'अब शो में वीएफएक्स और एब्स पर दिया जाता हैं ध्यान'

नई दिल्ली, जेएनएनl बीआर चोपड़ा की महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज का कहना है कि नए पौराणिक शो में हर चीज बनावटी और नकली लगने लगी है। नीतीश भारद्वाज मुकेश खन्ना की तरह इन दिनों बनाए जा रहे पौराणिक शो से पूरी तरह सहमत नहीं हैं। 

loksabha election banner

नितीश ने एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या उन्हें अपने शो और हाल के दिनों के शो के बीच क्या बड़ा अंतर नजर आता हैl इसपर वह खुश नजर नहीं आएl

 

View this post on Instagram

Classic Mahabharat in repeat mode महाभारत के कृष्ण नितीश भारद्वाज जीसे मुलाकात #classictvshow #mahabharat #महाभारत #कृष्ण #नितीशभारद्वाज #मुलाकात #interview #PrakashJavdekar @mib_india #nitishbharadwaj #महाभारतकेकृष्ण https://youtu.be/h14XLAt27xA

A post shared by Harshada Vedpathak (@harshada_vedpathak) on

वे कहते हैं, 'मैंने कुछ शो देखे और उनमें रिसर्च और अच्छे डायलॉग की कमी थी। एक विशेष सीन ने तो मुझे चौंका दिया थाl इसमें वेद व्यास तिब्बत में कहीं भटक रहे थेl हे भगवान! मुझे यह सब क्या देखना पड़ रहा है? क्या वे एक आम आदमी थे? वह अपने स्थान पर बैठकर सब कुछ देख सकते थे और गणेश को महाभारत लिखने के दौरान लगातार बोलते थे। महाभारत एक कविता है और गणेश ने इसे एक शर्त पर लिखा था कि वेद व्यास को बोलना बंद नहीं करना होगा। लेकिन एक शो में उन्हें भागते हुए दिखाया गया थाl क्या यह आपकी महर्षि वेद व्यास की समझ है? यदि आप वेद व्यास को नहीं समझ सकते? तो आप महाभारत को कैसे समझेंगे? आप केवल अच्छे वीएफएक्स और सिक्स पैक एब्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। सब कुछ प्लास्टिक और कृत्रिम दिखने लगा है। इसलिए यह काम नहीं करेगा।'

 

View this post on Instagram

#NitishBharadwaj & #RoopaGanguly meet up in Parliament #Krishna #Draupadi #Mahabharat

A post shared by @indiantelevisionacademy (@theitaofficial) on

अत्यधिक वीएफएक्स के उपयोग के अलावा, नीतीश प्रत्येक कमरे में टीवी सेट रखने की प्रवृत्ति को भी स्वीकार नहीं करते हैं। अलग-अलग कमरों में अपने पसंदीदा शो देखने वाले लोगों के बारे में बात करते हुए, वे कहते हैं, 'बच्चे टीवी देखने के लिए अपने माता-पिता के साथ नहीं बैठते हैं, लोग रात के खाने के लिए एक साथ नहीं बैठते हैं। भले ही वे एक साथ बैठें, हर कोई अपने स्वयं के सेलफोन पर व्यस्त है। प्रौद्योगिकी ने हमें वर्चुअल दुनिया में एक साथ लाया है लेकिन वास्तव में हम दूर हो गए हैं। वर्चुअल दुनिया रियल नहीं है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.