Bollywood Vs South: हीरो-हीरोइनों के नखरों पर नकेल! निर्माताओं का बोझ घटाने के लिए तेलुगु इंडस्ट्री ने उठाये ये कदम
Bollywood Vs South इस साल बॉलीवुड फिल्मों की हालत काफी खराब चल रही है। कई बड़ी फिल्में फ्लॉप रही हैं और फिल्म इंडस्ट्री जबरदस्त आर्थिक नुकसान से जूझ र ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ना सिर्फ अपनी फिल्मों के जरिए सफलता के नये कीर्तिमान बना रही है, बल्कि इंडस्ट्री को रिवाइव करने के लिए कुछ ऐसे कदम उठा रही है, जो कड़े हैं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में फैली तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के निर्माताओं की संस्था तेलुगु फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने इन कदमों की लिस्ट जारी की है, जो 10 सितम्बर से इंडस्ट्री में लागू होने जा रही है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा जोर शूटिंग के दौरान स्टार्स और नखरों को नियंत्रित करने पर दिया गया है। ये कुछ ऐसे कदम हैं, जिन पर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी विचार कर सकती है।
आर्टिस्ट्स के स्टाफ का खर्च नहीं उठाएंगे निर्माता
चैम्बर ने मीटिंग के बाद मीडिया को जो प्रेस रिलीज जारी की, उसके मुताबिक सभी कलाकारों और तकनीशियों को अपने स्टाफ का खर्च खुद उठाना होगा, जो उनको दी जाने वाली फीस में शामिल होगा। निर्माता उनके यातायात, ठहरने या खाने-पीने का खर्च नहीं उठाएंगे। स्टार्स को ये सब अपनी फीस में से ही देना होगा, जिसका जिक्र फिल्म शुरू होने से पहले बनने वाले एग्रीमेंट में भी किया जाएगा। हर एग्रीमेंट चैम्बर के पास जमा रहेगा।
Telugu Film Chamber Announces Key Decisions:
All artists/technicians remunerations shall include -Staff, local transport, local accommodation, special food etc. Producer won’t pay anything other than agreed remuneration!
Decision Majorly Due to Star Heroines’s tantrums.
Cont… pic.twitter.com/9s1Df1KPRF
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) September 1, 2022
प्रमोशंस में शामिल नहीं होंगे ओटीटी प्लेटफॉर्म
ओटीटी पर फिल्मों की रिलीज को लेकर भी निर्माताओं ने सख्ती की है। कोई भी तेलुगु फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के कम से कम आठ हफ्तों बाद ही ओटीटी या सैटेलाइट चैनल पर आएगी। सबसे जरूरी बात कि ओटीटी प्लेटफॉर्म या चैनल का जिक्र ना तो फिल्मों के पोस्टर्स, क्रेडिट रोल्स या किसी प्रमोशनल गतिविधि में किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि ओटीटी रिलीज को सीक्रेट रखा जा सके और दर्शक फिल्म सिनेमाघरों में देखने के लिए प्रेरित रहें।
पैनडेमिक के बाद आर्थिक नुकसान घटाने की कवायद
कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान फिल्म इंडस्ट्री पर जो मार पड़ी है, उससे होने वाले आर्थिक नुकसान से निपटने के लिए निर्माताओं ने पहल की है। इसके लिए पहली अगस्त से फिल्मों की शूटिंग भी बंद कर दी गयी थी और मीटिंगों के दौर जारी थे। यहां बताते चलें कि साल 2022 में आरआरआर समेत तेलुगु सिनेमा की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। मगर फिर भी इंडस्ट्री बदले हालात में फिल्ममेकिंग को स्ट्रीमलाइन करने के लिए जी-जान से जुटी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।