Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood Vs South: हीरो-हीरोइनों के नखरों पर नकेल! निर्माताओं का बोझ घटाने के लिए तेलुगु इंडस्ट्री ने उठाये ये कदम

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 12:57 PM (IST)

    Bollywood Vs South इस साल बॉलीवुड फिल्मों की हालत काफी खराब चल रही है। कई बड़ी फिल्में फ्लॉप रही हैं और फिल्म इंडस्ट्री जबरदस्त आर्थिक नुकसान से जूझ र ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bollywood Vs South Telugu Film Industry Producers meeting. Photo- Instagam

    नई दिल्ली, जेएनएन। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ना सिर्फ अपनी फिल्मों के जरिए सफलता के नये कीर्तिमान बना रही है, बल्कि इंडस्ट्री को रिवाइव करने के लिए कुछ ऐसे कदम उठा रही है, जो कड़े हैं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में फैली तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के निर्माताओं की संस्था तेलुगु फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने इन कदमों की लिस्ट जारी की है, जो 10 सितम्बर से इंडस्ट्री में लागू होने जा रही है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा जोर शूटिंग के दौरान स्टार्स और नखरों को नियंत्रित करने पर दिया गया है। ये कुछ ऐसे कदम हैं, जिन पर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी विचार कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्टिस्ट्स के स्टाफ का खर्च नहीं उठाएंगे निर्माता

    चैम्बर ने मीटिंग के बाद मीडिया को जो प्रेस रिलीज जारी की, उसके मुताबिक सभी कलाकारों और तकनीशियों को अपने स्टाफ का खर्च खुद उठाना होगा, जो उनको दी जाने वाली फीस में शामिल होगा। निर्माता उनके यातायात, ठहरने या खाने-पीने का खर्च नहीं उठाएंगे। स्टार्स को ये सब अपनी फीस में से ही देना होगा, जिसका जिक्र फिल्म शुरू होने से पहले बनने वाले एग्रीमेंट में भी किया जाएगा। हर एग्रीमेंट चैम्बर के पास जमा रहेगा।

    प्रमोशंस में शामिल नहीं होंगे ओटीटी प्लेटफॉर्म

    ओटीटी पर फिल्मों की रिलीज को लेकर भी निर्माताओं ने सख्ती की है। कोई भी तेलुगु फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के कम से कम आठ हफ्तों बाद ही ओटीटी या सैटेलाइट चैनल पर आएगी। सबसे जरूरी बात कि ओटीटी प्लेटफॉर्म या चैनल का जिक्र ना तो फिल्मों के पोस्टर्स, क्रेडिट रोल्स या किसी प्रमोशनल गतिविधि में किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि ओटीटी रिलीज को सीक्रेट रखा जा सके और दर्शक फिल्म सिनेमाघरों में देखने के लिए प्रेरित रहें।

    पैनडेमिक के बाद आर्थिक नुकसान घटाने की कवायद 

    कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान फिल्म इंडस्ट्री पर जो मार पड़ी है, उससे होने वाले आर्थिक नुकसान से निपटने के लिए निर्माताओं ने पहल की है। इसके लिए पहली अगस्त से फिल्मों की शूटिंग भी बंद कर दी गयी थी और मीटिंगों के दौर जारी थे। यहां बताते चलें कि साल 2022 में आरआरआर समेत तेलुगु सिनेमा की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। मगर फिर भी इंडस्ट्री बदले हालात में फिल्ममेकिंग को स्ट्रीमलाइन करने के लिए जी-जान से जुटी हुई है।

    यह भी पढ़ें: KGF 2 के 'रॉकी भाई' की तरह हैं सुपरस्टार यश, ट्विटर पर किसी के आगे नहीं झुकते 'पुष्पा' वाले अल्लू अर्जुन