Move to Jagran APP

गौरी खान ने वीडियो शेयर कर दिखाया कैसा दिखता है क्वारंटाइन जोन में बदला उनका 4 मंजिला ऑफिस

शाहरुख लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने बताया था कि उनकी संस्था की ओर से अभी तक 95000 गरीबों को खाना बांटा जा चुका है।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Fri, 24 Apr 2020 08:54 AM (IST)Updated: Fri, 24 Apr 2020 08:54 AM (IST)
गौरी खान ने वीडियो शेयर कर दिखाया कैसा दिखता है क्वारंटाइन जोन में बदला उनका 4 मंजिला ऑफिस
गौरी खान ने वीडियो शेयर कर दिखाया कैसा दिखता है क्वारंटाइन जोन में बदला उनका 4 मंजिला ऑफिस

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद इसके आंकड़े कम होने की बजाय तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ लॉकडाउन को बढ़ाया है बल्कि इसके नियम को और कड़े कर दिए हैं। इस संकट की घड़ी में सरकार, आम जनता ही नहीं बॉलीवुड ने भी मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है।

loksabha election banner

बॉलीवुड अलग-अगल तरीके के लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है। वहीं हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने चार मंजिला ऑफिस को क्वारंटाइन जोन के लिए बीएमसी को दिया था। अब ये ऑफिस पूरी तरह से क्वारंटाइन जोन में ट्रांसफॉर्म हो चुका है। गौरी ने अपने इसी ऑफिस का वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

#GauriKhanDesign‘s refurbished this office ...a quarantine zone providing essentials and services to those in need. We must stand together and stand strong in this fight against #Covid19. @meerfoundationofficial @iamsrk #Repost @meerfoundationofficial ・・・ Making space for each other. #MeerFoundation has effectively transformed the 4-storey private office building, offered by @gaurikhan and @iamsrk, into quarantine quarters under @my_bmc's guidance. In this fight, we stand together stronger than ever before.

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्वारंटाइन में चेंज अपने ऑफिस का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसमें मरीजों के लिए कई सारे बेड्स नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वहां का पूरा माहोल किसी अस्पताल से कम नजर नहीं आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए गौरी खान कैप्शन में लिखा, 'इस ऑफिस को नया रूप दे दिया गया है। ये क्‍वारंटाइन जोन है, जिसमें जरूरतमंदों को जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही है। हमें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक होकर मजबूती के साथ खड़े होना चाहिए।'

शाहरुख लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने बताया था कि उनकी संस्था की ओर से अभी तक 95,000 गरीबों को खाना बांटा जा चुका है। यही नहीं उन्होंने 25,000 पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट) महाराष्ट्र मेडिकल स्टाफ को दिए थे। उनकी इस मदद के लिए  जिसके लिए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने उनका धन्यवाद भी करा था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.