Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड की फौज के बाद अब अनिल कपूर भी मिल आये नरेंद्र मोदी से, इस वजह से

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 17 Jan 2019 08:19 AM (IST)

    पिछले दिनों पी एम से मिलने गए लोगों में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, भूमि पेडणेकर, रोहित शेट्टी, करण जौहर, एकता कपूर, सहित कई दिग्गज शामिल थे l

    बॉलीवुड की फौज के बाद अब अनिल कपूर भी मिल आये नरेंद्र मोदी से, इस वजह से

    मुंबईl बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने पिछले दिनों दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से  मिल कर आये l ख़ूब सुर्ख़ियों में रहे l उससे पहले पी एम जब मुंबई आये थे तब भी उनसे कई सारे दिग्गज मिले थे और अब अनिल कपूर भी हो आये l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अनिल कपूर ने सोशल मीडिया में तस्वीर डाली और पोस्ट लिया l बताया  की बातचीत बहुत ही अच्छी थी l मोदी जी का विजन काफ़ी प्रेरणादायक है l अनिल की ये मुलाकात शिष्टाचार की मुलाकात थी लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि कोई ख़ास कारण भी था या नहीं l  

    पिछले दिनों पी एम से मिलने गए लोगों में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, भूमि पेडणेकर, रोहित शेट्टी, करण जौहर, एकता कपूर, विकी कौशल, अश्विनी अय्यर तिवारी सहित कई दिग्गज शामिल थे l भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के उभरते सितारों के साथ भारतीय संस्कृति पर फिल्मों के कारण पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चर्चा करने के लिए यह मीटिंग बुलाई थी l जहां पर एक उभरते हुए भारत के तौर पर इन सब की क्या सोच है, उस बारे में चर्चा की गई l

    साथ ही फिल्म इंडस्ट्री किस प्रकार आगे बढ़ेl इस बारे में भी चर्चा हुई, ऐसा बताया गया l इतना ही नहीं किस प्रकार इन लोगों की फिल्में भारतीय संस्कृति और उसके प्रभाव से किस प्रकार बदलाव लाया जाएl इस बारे में चर्चा की गई l

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @karanjohar Johar and Mahaveer Jain have organised a meeting of the young talent of the entertainment industry with Hon. Prime Minister @narendramodi in Delhi today. #ranveersingh #ranbirkapoor #aliabhatt #aayushmankhurana #karanjohar

    A post shared by RupeshKumar Gupta (@rupeshkumar.gupta) on

    इस मीटिंग की सकारात्मक बात यह है कि इस मीटिंग से क्या निकलता है यह जानने के लिए सभी उत्सुक हैl गौरतलब है इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने कलाकारों को लेकर एक मीटिंग की थीl जिसमें एक भी महिला कलाकार के ना होने के चलते काफी बवाल हुआ थाl गौरतलब है कि सिनेमा को लेकर दिल्ली में कई आयोजन होते रहे हैं जिसमें नेताओं ने भी दिलचस्पी दिखाई है।

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिनेमा को लेकर बातचीत की जिसमें मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर और अभिनेता अक्षय कुमार भी शामिल हुए थे। इसको लेकर करण जौहर ने ट्विट करते हुए लिखा था कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनना बहुत शिक्षाप्रद रहा जिन्होंने अपनी इंडस्ट्री सॉफ्ट पॉवर स्टेट और हमारे सिनेमा की मजबूती पर अपने विचार रखे।

    मीडिया और एंटरटेनमेंट रिप्रेंजेंटेटिव्स को बहुत सॉलिड सीख दी। करण जौहर ने इस ट्विट के साथ एक तस्वीर भी साझा की थीl जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा को हर एपिसोड के लिए मिलती है इतनी फीस, जानकर झटका लगेगा

    अभिनेता विकी कौशल ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वे सभी सेलेब्स के साथ अपनी फिल्म उरी को लेकर प्रमोशन करते दिखे। इस वीडियो उस वक्त का ही है जब पीएम मोदी से मिलकर सभी कलाकार लौट रहे थे। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    From us to you. Releasing tomorrow! #URITheSurgicalStrike #11thJan2019 “HOW’S THE JOSH!?” 🇮🇳❤️🙏

    A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

    comedy show banner
    comedy show banner