Move to Jagran APP

बॉलीवुड कलाकारों को पॉलिटिक्स में आने से पहले ज़मीनी स्तर पर करना चाहिए काम: सुधांशु पांडे

अभिनेता सुधांशु पांडे Sudhanshu Pandey इन दिनों अपनी शॉर्ट फ़िल्म सीजंड विद लव Seasoned With Love के लिए चर्चा में हैं।

By Hirendra JEdited By: Published: Thu, 02 May 2019 12:29 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2019 12:36 PM (IST)
बॉलीवुड कलाकारों को पॉलिटिक्स में आने से पहले ज़मीनी स्तर पर करना चाहिए काम: सुधांशु पांडे
बॉलीवुड कलाकारों को पॉलिटिक्स में आने से पहले ज़मीनी स्तर पर करना चाहिए काम: सुधांशु पांडे

मुंबई। अभिनेता सुधांशु पांडे Sudhanshu Pandey इन दिनों अपनी शॉर्ट फ़िल्म सीजंड विद लव Seasoned With Love की कामयाबी से बेहद उत्साहित हैं। इसके अलावा वो हाल ही में पुर्तगाल से एक साउथ इंडियन फ़िल्म के लिए दो दिनों की शूटिंग करके लौटे हैं, जिस फ़िल्म में नागार्जुन और रकुल प्रीत जैसे स्टार हैं। साथ ही वो नील नितिन मुकेश के साथ भी एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं! 

loksabha election banner

बहरहाल, इन दिनों देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर काफी गहमा-गहमी है। हाल ही में मुंबई में हुए वोटिंग के दौरान तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने भी मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। लेकिन, इन सबके बीच अभिनेता सुधांशु पांडे को इस बात का मलाल है कि वो इस बार मतदान नहीं कर सकें। सुधांशु बताते हैं कि- ‘आखिरी मौके पर मुझे पता चला कि वोटिंग लिस्ट में उनका और उनकी वाइफ का नाम है ही नहीं। मैंने हाल ही में अपना घर शिफ्ट किया है। ऐसे में पता ही नहीं चला कि ऐसा क्यों हुआ? जबकि मेरे पास अपना आधार कार्ड है। और जब आधार कार्ड है तो सरकार को यह देखना चाहिए कि हम जैसे लोग भी वोट कर सकें। क्योंकि आधार कार्ड हमें एक नागरिक के रूप में एक मजबूत पहचान देता है। हम जैसे लोगों के वोट न कर पाने की वजह से लोकतंत्र का भी नुक्सान है। मेरे जैसे कई और लोग भी हैं जो इस बार वोटिंग करना चाहते थे लेकिन, संयोगवश मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से इस अधिकार से वंचित रह गए।’

यह भी पढ़ें: बर्थडे सत्यजीत रे: ऑस्कर ही नहीं 32 नेशनल अवॉर्ड, दादा साहब फाल्के समेत भारत रत्न तक जीता

हाल के दिनों में बॉलीवुड स्टार्स के बीच राजनीतिक रुझान काफी देखने को मिला है? इस सवाल के जवाब में सुधांशु कहते हैं कि- ‘बॉलीवुड को शो बिजनेस भी कहा जाता है तो यह भी कहना सही होगा कि यहां इंडस्ट्री में शो बाज़ी भी खूब है। ऐसे में लोग किसी न किसी तरीके से खुद को लाइमलाईट में रखना चाहते हैं और आज के माहौल में राजनीति से दूर रहना आसान नहीं। आपको किसी न किसी के साथ खड़ा होना ही होगा। इसलिए भी स्टार्स के बीच ये क्रेज़ बढ़ा है। लेकिन, जो स्टार्स बिना किसी ग्राउंड वर्क के राजनीतिक पार्टियों में शामिल हो रहे हैं और टिकट लेकर चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे स्टार्स दरअसल दूसरे काबिल लोगों का हक़ मार रहे हैं। अगर वे राजनीति में आना ही चाहते हैं तो पहले उन्हें ज़मीनी स्तर पर काम करना चाहिए और जनता के बीच रहकर यह साबित करना चाहिए कि वो लोक सभा का टिकट डिज़र्व करते हैं।’

बहरहाल, इन राजनीतिक बातों के बीच सुधांशु यह कहना भी नहीं भूले कि उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार का काम काज काफी पसंद है! बता दें कि हिंदी और साउथ इंडियन फ़िल्में मिलकर तीन दर्ज़न से ज्यादा फ़िल्में कर चुके सुधांशु पांडे अब फ़िल्म प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाना चाहते हैं और अभिनय के अलावा इस क्षेत्र में भी कुछ अलग करने की मंशा रखते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.