Move to Jagran APP

संजय दत्त का खुलासा: मां गुजर चुकी थीं, दो दिन से सोता रहा, मुंह और नाक से निकल रहा था खून

संजय ने कहा उस वक्त मेरे पास सिर्फ सेंकड भर का समय था ये तय करने के लिए कि ड्रग्स ले लूं कि नहीं।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Wed, 15 Apr 2020 12:10 PM (IST)Updated: Wed, 15 Apr 2020 12:10 PM (IST)
संजय दत्त का खुलासा: मां गुजर चुकी थीं, दो दिन से सोता रहा, मुंह और नाक से निकल रहा था खून
संजय दत्त का खुलासा: मां गुजर चुकी थीं, दो दिन से सोता रहा, मुंह और नाक से निकल रहा था खून

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में बाबा के नाम से फेमस एक्टर संजय दत्त की​ लाइफ किसी ​फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। उनकी लाइफ में लव, एक्शन, इमोशन सब कुछ रहा है। उन्होंने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ा व देखे हैं। उनकी जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म 'संजू' साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में संजय दत्त की दमदार भूमिका एक्टर रणबीर कपूर ने प्ले किया था। इस फिल्म के जरिए संजय के जीवन के हर उस पहलु को दिखाया गया जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा। 'संजू' में संयज दत्त के जीवन के कई राज​ खुले। वहीं अब लॉकडाउन के दौरान संजय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने ड्रग्स के दिनों की दर्दनाक कहानी बयां करते नजर आ रहे हैं। 

loksabha election banner

संजय दत्त पर बनी फिल्म 'संजू' में दिखाया गया था कि एक वक्त ऐसा था जब वह ड्रग्स के लत में बुरी तरह फंस गए थे। इस बात का खुलासा खुद संजस दत्त ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में ​दिए स्पीच में किया था। इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Here is #sanjaydutt taking about his drugs addiction and how his dad got him out of it. When a drug peddler again approached him again, it was his one second decision which changed his life #Throwback #drugsaddiction #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

वीडियो में संजय दत्त अपनी ड्रग्स की लत के बारे में बताते हुए कहते हैं, 'सुबह का समय था और मुझे भूख लगी था। उस वक्त तक मेरी मां गुजर चुकी थीं। मैंने नौकर से कहा कि खाना दे दीजिए। उसने कहा बाबा दो दिन हो गए आपने खाना नहीं खाया, बस सोते रहे। मैं बाथरूम में गया और मैंने अपने आपको देखा तो मैं मरने की हालत में था। मेरे मुंह और नाक से खून निकल रहा था।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Grateful & proud to be blessed with these beautiful children who give my life so much meaning & purpose ♥ Everyday I try to be as good a father to them as my Dad was to me! #ProudDad #FathersDay

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

इसी वीडियो में वह कहते हैं, 'ये सब देखकर मैं डर गया और सुबह सात बजे अपने पिता के पास गया और कहा कि मुझे मदद की जरूरत है। मुझे ड्रग्स की लत लग गई हैं। मैं इससे बाहर निकलना चाहता हूं। इसके बाद वह मुझे अमेरिका पुनर्वास केंद्र ले गए। वहां मैं दो साल रहा। लेकिन पहले साल ऐसा लगा कि मैं बार फिर से ट्राई करूं, लेकिन मैंने कहा नहीं, न करूंगा न करने दूंगा।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Happy Birthday Dad. I miss you!

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

वहीं उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं अमेरिका से इंडिया वापस आया तो तुझसे मिलने गेट पर एक पुराना ड्रग्स पेडलर दोबारा मिलने आ गया। मुझसे कहा गया कि दरवाजे पर कोई आदमी आया और बोला कि तुमसे कोई मिलने आया है। सुबह के सात बजे थे। जब मिलने गया तो देखा जो ड्रग्स पेडलर था, वो मिलने आया था। उसने मुझसे कहा कि बाबा एक ये नया माल आया है आपके लिए लाया हूं। ये आप फ्री में रख लो।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

The pillars of our family! I miss you Mom & Dad ♥️

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

संजय ने कहा, 'उस वक्त मेरे पास सिर्फ सेंकड भर का समय था ये तय करने के लिए कि ड्रग्स ले लूं कि नहीं। उस एक सेकंड में मैंने तय किया कि अब मैं अपनी जिंदगी में कभी ड्रग नहीं लूंगा। इसके बाद मैंने अपने पिता से भी वादा किया कि आपने मेरी मदद की है, वैसे ही मैं भी कभी न कभी अपने नौजवानों और योद्धाओं की मदद जरूर करूंगा।'

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.