Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिंदगी से हो गए हैं निराश, रग-रग में मोटिवेशन भर देंगे बॉलीवुड के ये 10 डायलॉग

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 09:28 PM (IST)

    Motivational Dialogue From Movies: बॉलीवुड फिल्में सिर्फ मनोरंजन ही नहीं कई बार जिंदगी जीने की सीख भी दे जाती हैं। आज हम आपके लिए बॉलीवुड की फिल्मों से दस ऐसे डायलॉग लेकर आए जो आपको मोटिवेट करेंगे।

    Hero Image

    बॉलीवुड फिल्मों से 10 मोटिवेशनल डायलॉग

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों की दीवानियत दशकों से लोगों के बीच है और ये दीवानियत सिर्फ मनोरंजन के लिए है बल्कि इसलिए भी है कि ये फिल्में मनोरंजन के साथ जिंदगी की सच्चाई से भी रूबरू करवा देती हैं। इन फिल्मों में प्यार, इमोशन, निराशा, खुशी, प्रेरणा, देशभक्ति, धोखा, राजनीति सबकुछ दिखाया जाता है। कई बार किसी इमोशनल सीन को देखकर हम रो पड़ते हैं यह जानते हुए भी कि जो हो रहा है वो सब काल्पनिक है, इतना असर सिनेमा का हम पर पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहते हैं शब्दों में बहुत ताकत होती है, ये शब्द आपको निराश भी कर सकते हैं और प्रेरित भी। बात की जाए बॉलीवुड फिल्मों की तो डायलॉग के रूप में ये शब्द मनोरंजन के साथ-साथ अपनी भावनाएं भी दर्शकों तक छोड़ जाते हैं और सालों तक दर्शक डायलॉग्स को याद रख जाते हैं। चलिए फिल्मों के इस समंदर से पढ़ें ऐसे 10 डायलॉग जो आपको निराशा से निकालने में मदद कर सकते हैं और किसी भी काम को करने के लिए मोटिवेट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- फिल्में हिट कराने के लिए हसीनाएं अपना रहीं ये जुगाड़, Alia से लेकर जाह्नवी समेत ये एक्टर्स लिस्ट में शामिल

    1. जो नहीं हो सकता, वही तो करना है (चक दे इंडिया, Chak De India)

    वैसे तो चक दे इंडिया फिल्म पूरी ही मोटिवेशनल फिल्म हैं वहीं इसके डायलॉग भी उतना ही प्रभाव डालते हैं। शाह रुख द्वारा बोला गया ये डायलॉग कहता है कि कई बार आपको बोला जाएगा कि ये तुम नहीं कर सकते, तुम्हे महसूस होगा कि ये मैं नहीं सकता/सकती, लेकिन ये लाइन आपको यही समझाती कि हार नहीं मानते, बल्कि जो नहीं हो सकता है वहीं तो करना है।

    motivation


    2. जब लोग तुम्हारे खिलाफ बोलने लगे, समझ लो तरक्की कर रहे हो (Guru)

    फिल्म गुरु में अभिषेक बच्चन द्वारा बोला गया ये डायलॉग यही कहने की कोशिश कर रहा है कि कई बार लोग तुम्हारे खिलाफ खड़े होंगे। इसलिए नहीं कि तुम गलत हो बल्कि इसलिए की तुम्हारे तरक्की शायद उन्हें कहीं ना कहीं खल रही है।

    abhishek (1)


    3. बाबू मोशाय, जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं- राजेश खन्ना (Anand)

    इसका मतलब है कि हमें हर पल को पूरी तरह से जीना चाहिए और ऐसे काम करने चाहिए जो दूसरों के लिए सार्थक हों और जिन्हें लोग याद रखें, बजाय इसके कि केवल अपनी जिंदगी बस यूं ही काटते रहें और हमारा कोई उद्देश्य ही ना हो। यह डायलॉग फिल्म आनंद से राजेश खन्ना का है।

    rajesh khanna

    4. इंसान को डिब्बे में तब होना चाहिए जब वो मर चुका हो (Zindagi Na Milegi Dobara)

    यह डायलॉग कैटरीना कैफ द्वारा ऋतिक रोशन को बोला गया था। यह डायलॉग हमें महसूस कराता है कि हमें एक ही जिंदगी मिली है और इसे हमें सिर्फ एक कमरे में रहकर बर्बाद नहीं करना चाहिए। दुनिया देखना चाहिए और हर रोज कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए।

    katrina

    5 कामयाबी के पीछे नहीं, काबिलियत के पीछे भागो, काबिल बनोगे तो कामयाबी झक मारके तु्म्हारे पीछे आएगी (3 Idiots)

    वैसे तो 3 इडियट्स को बड़ी मात्रा में लोग पसंद करते हैं और इस फिल्म ने कई लोगों को इंस्पायर भी किया है, वहीं इसके डायलॉग भी काफी फेमस है। आमिर खान द्वारा बोला गया यह डायलॉग करियर के लिए एक बड़ा मोटिवेशन है। क्योंकि जब आप अपनी स्किल और काम पर फोकस करोगे तो सफलता को आपके पास आना ही पड़ेगा।

    aamir khan (8)

     

     6. खुलकर रो नहीं सकोगे, तो खुलकर हंस कैसे पाओगे (Dear Zindagi)

    इमोशनल डायलॉग शाह रुख द्वारा आलिया भट्ट को बोला गया है। इसके मुताबिक,अपने आपको मजबूत दिखाने के चक्कर में अपने इमोशनल मत छुपाओ। जो भी इमोशन है उसे खुलकर दिखाओ चाहे फिर वो हंसना हो या रोना।

    aamir khan (9)

    7. तुम्हारे पास जो है तुम्हारे हिसाब से बहुत कम है...लेकिन किसी दूसरे की नजर से देखो...तो तुम्हारे पास बहुत कुछ है (Kal Ho Na Ho)

    यह एक काफी पॉपुलर और बेहतरीन डायलॉग है, क्योंकि हम अक्सर दुसरों से अपनी तुलना करते रहते हैं। अक्सर लगता है कि किसी दूसरे के पास हमसे ज्यादा हैं। लेकिन अपने आसपास देखोगे तो जो तुम्हारे पास शायद वैसी जिंदगी के कोई सपने देख रहा होता है। अक्सर जो हमारे पास नहीं है उसके गम में जो हमारे पास है उसकी खूबसूरती को हम नहीं देख पाते।

    kal ho na ho

    8. कोई तुम्हें तब तक नहीं हरा सकता, जब तुम खुद से ना हार जाओ (Sultan)

    यह एक पावरफुल डायलॉग है जिसके मुताबिक लाख कोई आपको हराने की कोशिश करे, लेकिन जब तक आप अपने आप पर विश्वास रखते हो और हार नहीं मानते हो तो कोई आपको हरा नहीं सकता।

    sultan

    9. लाइफ में सबसे बड़ा रिस्क होता है, कोई रिस्क ना लेना (Guru)

    फिल्म गुरु का यह डायलॉग उस परिस्थिति पर फिट बैठता है जब हम कोई नई चीज करने से डरते हैं, क्योंकि अगर हम उसी पुराने पैटर्न को बार बार रिपीट करेंगे तो हमें नये और मनचाहे रिजल्ट कैसे मिलेंगे।

    risk

    10. जब किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो सारी कायनात तु्म्हें उसे मिलाने में लग जाती है (Om Shanti Om)

    शाह रुख खान का ये डायलॉग काफी पॉपुलर है और अक्सर मोटिवेशन के तौर पर देखा जाता है। जिसका मतलब है कि जब आप किसी चीज या लक्ष्य को पाने में जी-जान से लग जाते हो तो वो चीज आपको एक ना एक दिन जरुर मिलती है। बस अपनी मेहनत और लगन मत छोड़ना।

    risk (1)

    यह भी पढ़ें- Tere Ishq Mein Trailer: 'दिल्ली फूंक दूंगा..' आशिकों के दिलों को छलनी करने आए धनुष, ट्रेलर देख 'सैयारा' जाएंगे भूल