Mahek Chahal ने अश्मित पटेल संग ब्रेकअप पर बयां किया दर्द, कहा- वो मेरे लिए सही इंसान नहीं था
महक सलमान खान होस्टेड कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 5 में नजर आईं थी।महक ने बिग बॉस की रनरअप ट्रॉफी अपने नाम की थी। महक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इस शो में महक और एक्टर अश्मित पटेल के बीच नजदीकियों की खूब खबरे सामने आईं थीं।
नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस महक चहल इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं। उन्होंने साल 2003 में कॉमेडी फिल्म 'नई पड़ोसन' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर असलम खान, विकास कलांत्री और अनुज साहणे लीड रोल प्ले करते नजर आए थे। सलमान खान और आयशा टाकिया स्टारर फिल्म 'वॉन्टेड' में दिखीं थी। हालांकि इस फिल्म में उनका किरदार थोड़ा निगेटिव था। वहीं महक सलमान खान होस्टेड कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 5' में नजर आईं थी। इस शो में महक ने बिग बॉस की रनरअप ट्रॉफी अपने नाम की थी। महक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इस शो में महक और एक्टर अश्मित पटेल के बीच नजदीकियों की खूब खबरे सामने आईं थीं। लेकिन जब महक चहल और अश्मित पटेल का रिश्ता टूटा तो हर कोई हैरान रह गया था। वहीं अब लंबे समय के बाद एक महक ने अश्मित पटेल संग अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की है।
View this post on Instagram
महक चहल लंबे समय के बाद एक बार फिर से इंडस्ट्री में एक्टिव होती नजर आने वाली हैं। दरअसल, महक जल्द ही खतरों से भरे शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आने वाली हैं। इसके लिए वह जल्द ही केपटाउन के लिए रवाना होंगी। इसी बीच महक ने ईटाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में अश्मित पटेल संग अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की है। महक ने इंटरव्यू में बताया, 'मुझे उनसे अलग होने का कोई मलाल नहीं है और न ही मैं इस अपने टूटे रिश्ते के लिए खुद को कसूरवार मानती हूं। अश्मित से अलग होने का फैसला मेरा अपना था।'
View this post on Instagram
महक ने आगे कहा, 'रिश्ते में आने के बाद ही पता चलता है कि यक्ति की अच्छाइयां और बुराइयां क्या हैं साथ रहने के बाद ही पता चलता है कि वो इंसान कैसा है। मुझे लगता है कि अश्मित पटेल मेरे लिए सही इंसान नहीं थे। वहीं मेरी फैमिली और मेरे दोस्तों ने मेरा पूरा साथ दिया इस रिश्ते से बाहर निकलने के लिए तभी मैं इस रिलेशनशिप से बाहर आ सकी। ब्रेकअप के बाद मैं एक साल गोवा में रही। लॉकडाउन को देखते हुए मुंबई आने का निर्णय कब लेना होगा यह मैंने समय पर छोड़ दिया। वहीं लॉकडाउन के कारण काम नहीं था। मैंने गोवा में रहते हुए नेचर के साथ काफी अच्छा वक्त बिताया। वक्त हर घाव भर देता है और मेरे साथ यही हुआ।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।