Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sajid Khan को एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने बताया 'जानवर', मी टू मूवमेंट को लेकर कही बड़ी बात

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 09:41 PM (IST)

    Minissha Lamba On Sajid Khan साजिद खान पर शर्लिन चोपड़ा भी काफी हमलावर थी। वह लगातार साजिद खान को घर से बेघर करने की मांग कर रही थी। उन्होंने साजिद खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

    Hero Image
    Minissha Lamba On Sajid Khan: साजिद खान फिल्म निर्देशक है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Minissha Lamba On Sajid Khan: बिग बॉस से बाहर हुए साजिद खान एक बार फिर चर्चा में है। उन पर एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने जानवर होने का आरोप लगाया है। उन्होंने मी टू मूवमेंट के बारे में भी बात की है। मिनिषा लांबा ने बचना ए हसीनो जैसी फिल्मों में भी काम किया है। साजिद खान ने बिग बॉस 16 में भाग लिया था। इसके पहले उन पर कई महिलाओं ने यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मी टू मूवमेंट के दौरान उनका नाम काफी उछला था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साजिद खान एक जानवर है: मिनिषा लांबा

    मिनिषा लांबा ने अपना एक्टिंग डेब्यू 2005 में आई सुजीत सरकार के फिल्म से किया था। इसके बाद उन्होंने हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड, बचना ए हसीनो, किडमैप और भेजा फ्राई 2 जैसी फिल्मों में काम किया है। वह बिग बॉस 8 में भी नजर आई थी। अब एक इंटरव्यू में मिनिषा लांबा से जब बिग बॉस में भाग ले रहे साजिद खान के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा, 'महिलाओं को लेकर हुआ मी टू आंदोलन बहुत ज्यादा आवश्यक था। इसकी वजह से अब बात करने का तरीका बदल गया है। यह एक क्रांति थी जो कि लंबे समय से होने वाली थी और वह उस स्तर पर पहुंच कर हुई जब इसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया। साजिद खान एक जानवर है। जितना उसके बारे में कम कहा, जाए उतना ही अच्छा है।'

    यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill ने बादशाह के पागल गाने पर बनाया धमाकेदार रील वीडियो- फैंस ने कहा- इस लड़की के प्यार में पागल है

    साजिद खान ने बिग बॉस 16 से स्वखुशी से बाहर जाने का निर्णय लिया

    गौरतलब है कि साजिद खान ने बिग बॉस 16 से स्वखुशी से बाहर जाने का निर्णय लिया। उन्होंने अपने दोनों हाथ जोड़ते हुए रोते हुए कहा, 'जो जो मेरे किसी से भी झगड़े हो। हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं लेकिन आप लोगों का बहुत सपोर्ट रहा है।' वह अपनी आगामी फिल्म 100% शूट करने जा रहे हैं। इसमें रितेश देशमुख, शहनाज गिल, नोरा फतेही और जॉन अब्राहम होंगे। 

    यह भी पढ़ें: Rajinikanth की बेटी ऐश्वर्या ने पिता के पैर छूकर मनाया पोंगल, फैंस को आई धनुष की याद

    View this post on Instagram

    A post shared by Minissha Lamba (@minissha_lamba)

    मिनिषा लांबा ने अपने करियर के बारे में भी बात की

    मिनिषा लांबा ने अपने करियर के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'वह पत्रकार बनना चाहती थी लेकिन उनको तभी फिल्म मिल गई। उनके पास कोई मार्गदर्शन नहीं था। इसके चलते उन्होंने अपनी सीढ़ियां खुद चढ़ी है।' मिनिषा लांबा फिल्म एक्ट्रेस है। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने से जुड़ी अपडेट देती रहती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Minissha Lamba (@minissha_lamba)