नई दिल्ली, जेएनएनl ड्रामा क्वीन राखी सावंत बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर्स घर में आई हुई हैl उन्होंने इसके लिए सलमान खान के भाई सोहेल खान को क्रेडिट दिया हैl एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने कहा कि उनके पास काम और पैसे की कमी थीl इसके बाद उन्होंने सोहेल खान को अवसर देने के लिए एक मैसेज भेजा थाl राखी के अनुसार उन्होंने यह संदेश सलमान खान को दिया होगाl
इसके चलते उन्हें बिग बॉस 14 में अवसर मिला हैl राखी सावंत ने यह भी कहा कि उनके लिए यह दूसरा अवसर है ताकि वह पैसा और प्रशंसक कमा सकेl राखी सावंत कहती है, 'सोहेल खान ने मेरी बहुत सहायता कीl सलमान खान के भाई ने मेरी मदद की हैl मैंने उन्हें मैसेज भेजा था कि मुझे काम चाहिए और मैं बिग बॉस करना चाहती हूंl मैं काम मांगने में शरमाती नहीं हूंl मैंने एक बार अमिताभ बच्चन से भी काम मांगा थाl मैंने सोहेल को 2020 में मैसेज भेजा था और मुझे लगता है कि उन्होंने सलमान खान से इस बारे में बात की हैl'
View this post on Instagram
राखी सावंत ने यह भी कहा, 'मुझे नहीं पता कि आगे चीजें कैसे हुई पर मेरे मैसेज ने शायद काम किया हैl इसके बाद मैंने सोहेल खान को एक थैंक्यू मैसेज भी भेजा है और सलमान खान का भी धन्यवाद दिया हैl सलमान खान ने कहा कि सोहेल मुझे पसंद करते हैं और मैंने उनका आभार व्यक्त किया हैl उन्होंने मेरी मदद कीl सलमान खान बहुत व्यस्त हैl इसके चलते मुझे सोहेल खान से संपर्क करना पड़ा कि वह मेरी मदद करेंगे और मुझे अच्छा लगा कि उन्होंने मेरी सहायता कीl'
View this post on Instagram
राखी ने आगे कहा, 'हर कोई अपने जीवन में गलतियां करता हैl मैंने भी की हैl मुझे एक और अवसर मिलना चाहिए था और मुझे मिला हैl मैं अपने जीवन में सब कुछ खो चुकी हूंl मैं दिवालिया हो चुकी हूंl बिग बॉस मेरे लिए चमकने का एक मौका है और मैं बॉलीवुड में एक बार फिर जगह बनाना चाहती हूंl'
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप