Move to Jagran APP

भूमि पेडणेकर ने माना, समाज का हैं गोरे रंग के प्रति अलग रवैया

Bhumi Pednekar on Obsession For Fair Skin भूमि पेडणेकर आज बॉलीवुड की युवा अभिनेत्री में से एक हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 31 Oct 2019 09:37 PM (IST)Updated: Thu, 31 Oct 2019 09:37 PM (IST)
भूमि पेडणेकर ने माना, समाज का हैं गोरे रंग के प्रति अलग रवैया
भूमि पेडणेकर ने माना, समाज का हैं गोरे रंग के प्रति अलग रवैया

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडणेकर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि समाज में आज भी गोरी लड़कियों के लिए पागलपन हैंl फिल्म बाला में भूमि पेडणेकर एक गहरे रंग की लड़की के तौर पर नजर आएंगीl भूमि कहती है कि उन्होंने इस भूमिका का चुनाव इसलिए किया है क्योंकि वह इसके माध्यम से सीधे सामाजिक पूर्वाग्रह के खिलाफ एक मजबूत आवाज उठाने और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में काम करना चाहती है।

loksabha election banner

भूमि पेडणेकर आज बॉलीवुड की सबसे युवा अभिनेत्री में से एक हैंl उनके फिल्मों का चयन उन्हें अलग बनाता है। भूमि ने हर फिल्म में खुद को भूमिका के अनुसार ढाला है और वह किरदार बनी है जो उन्हें सौंपा गया था।

 

View this post on Instagram

काली साड़ी wali tera naam toh bata 😉🖤 . . #PatiPatniAurWoh #Stylefile #hello #love #beautyinblack

A post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) on

इस बारे में बताते हुए भूमि कहती है, ‘समाज में समता को बढ़ावा देने का यह मेरा तरीका है। मैं अपनी पहली फिल्म दम लगा के हईशा से ही सामाजिक समानता के बारे में बात करती आई हूंl इस फिल्म में मैं एक खूबसूरत, आत्मविश्वास से भरी, कम उम्र की लड़की की भूमिका निभा रही थी, जो अपने मोटापे में भी सहज थी लेकिन वह तब टूट गई और पहली बार उसके दिल को चोट लगी, जब उसे पता चलता है कि वह जिस आदमी से प्यार करती है वह उसे प्यार नहीं करता है लेकिन वह बहुत मजबूत है और वह उसमें बदलाव लाती है।

इस बारे में आगे बताते हुए भूमि कहती है, 'मैं फिल्म बाला में भी कुछ ऐसा ही कर रही हूंl इसमें मैं एक सांवली लड़की की भूमिका निभा रही हूं। मैं सोशल एक्टिविस्ट नहीं हूंl मुझे बस लोगों की परवाह है। मैं ऐसी महिला हूं जो वास्तव में एक बदलाव लाना चाहती है।’ इसके बाद भूमि ने यह भी कहा कि आज भी समाज में लोगों का गोरे रंग की लड़कियों को देखने का अलग नजरिया हैंl इससे महिलाओं का वस्तुकरण किया जाता हैंl मैं मानती हूं कि फिल्मों के माध्यम से हम लोगों में बदलाव ला सकते है और मैं ऐसे असामाजिक विषयों के खिलाफ निरंतर आवाज उठाती रहूंगीl'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.