नई दिल्ली, जेएनएन। Bhojpuri Song Kamariya Ke Fita Kati Release: भोजपुरी लोक गायक और अभिनेता राकेश मिश्रा की आवाज का जादू ऑडियंस पर ऐसा चढ़ा है कि उनका हर गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है। राकेश ने अपने करियर में अब तक कई सुपरहिट गाने दिए हैं। हाल ही में राकेश का 'लभर' सॉन्ग रिलीज हुआ था। वहीं अब उनका एक और नया गाना रिलीज हो गया है, जिसका टाइटल 'कमरिया के फिता कटी' है। रिलीज होते ही ये गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।
गाने ने रिलीज होते ही मचाया बवाल
सिंगर राकेश मिश्रा नया गाना 'कमरिया के फिता कटी' यूट्यूब चैनल एसआरके म्यूजिक से रिलीज हुआ है। ये गाना बेहद एंटरटेनिंग है। 'कमरिया के फिता कटी' में एक बार फिर से राकेश मिश्रा ने भोजपुरी की म्यूजिक सेंसेशन शिल्पी राज के साथ प्लेबैक सिंगिंग किया है। इसमें रकेश भोजपुरी की न्यू कमर एक्ट्रेस मैरी के साथ नजर आ रहे हैं। गाने में दोनों का जबरदस्त डांस फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
राकेश और मैरी की केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल
'कमरिया के फिता कटी' गाने में सिंगर राकेश मिश्रा के साथ मैरी की दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। आप देख सकते हैं कि मैरी पूरी तरह से इंडियन आउटफिट में दिख रही हैं। इस ड्रेस में भी मैरी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। गाने के जरिए मैरी सिंगर को समझा रही हैं कि कमर का फीता काटना इतना आसान नहीं है। वहीं, राकेश उन्हें समझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। गाने का लिरिक्स सोनू सरगम ने तैयार किया है जबकि उसमें शानदार म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है। प्रोडक्शन जय तिवारी का है।
