इस फेस्टिव सीज़न में 'Bar Code' मचा देगा एंटरटेनमेंट का 'Hungama'
Hungama Play ने हाल ही में Bar Code ड्रामा सीरीज़ लॉन्च की है, जिसे लॉन्च के साथ ही दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

मुंबई, (पार्टनर कंटेंट) l आज के दौर में वेब सीरीज़ का बढ़ता वर्चस्व हर उम्र के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। इंटरनेट पर एक के बाद एक कई बड़े नाम दर्शकों को बेहतरीन कार्यक्रमों की सौगात दे रहे हैं। ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म है HungamaPlay, जो अपने बेहतरीन ऑरिजनल शोज़ की वजह से दर्शकों के बीच बेहद ही पसंद किया जा रहा है।
Hungama Play ने हाल ही में 'Bar Code' ड्रामा सीरीज़ लॉन्च की है, जिसे लॉन्च के साथ ही दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। HungamaPlay के 'Bar Code' ड्रामा सीरीज़ की बात की जाए तो ये शो दो दोस्तों साहिल और विक्की की कहानी है जो एक वक़्त पर अच्छे दोस्त हुआ करते थे। दोनों ने मिलकर एक नाइट क्लब 'Vibe' की शुरुआत की। लेकिन इस नाइट क्लब की कामयाबी के साथ ही इन दोनों की दोस्ती में दरार आने लगी। साहिल और 'Vibe' से अलग होने के बाद विक्की ने अपना खुद का नाइटक्लब 'Rehab' खोला।
उसके बाद ये दोनों एक दूसरे के ऐसे दुश्मन बन गए,जो एक दूसरे को बर्बाद करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इन दोनों की दुश्मनी सिर्फ़ बिज़नेस तक ही सीमित नहीं रही और इसका असर दोनों की गर्लफ्रेंड रिया और मिनाज़ और बाकी दोस्तों पर भी पड़ने लगा। इस शो में विक्की की भूमिका निभा रहे हैं करन वाही और साहिल की भूमिका निभा रहे हैं अक्षय ओबरॉय, वहीं उनकी गर्लफ्रेंड मिनाज़ और रिया का किरदार निभा रही हैं परीना चोपड़ा और सिमरन कौर मुंडी।

• मनोरंजक कहानी और दमदार किरदार
दो नौजवान दोस्त, जो अब कट्टर दुश्मन हैं और एक-दूसरे की बर्बादी चाहते हैं। शो का ये पहलू इसकी कहानी को मनोरंजक बना देता है। साहिल और विक्की दोनों ही अपने नाइट क्लब को मुंबई का नंबर 1 क्लब बनाना चाहते हैं। जिसके लिए दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ़ साज़िशों और षडयंत्रों का जाल बुनते हैं। विक्की और साहिल की इस दुश्मनी से उन दोनों की गर्लफ्रेंड रिया और मिनाज़ को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस शो की कहानी दर्शकों को जोड़कर रखती है और शो की शुरुआत से ही दर्शकों को मनोरंजन का हाई डोज़ परोसती है। इस शो की पूरी कहानी दोस्ती, अहंकार, प्यार, दुश्मनी से जुड़ी है जो दर्शकों को छूता है। इसके साथ ही ये शो मुंबई के नाइट क्लब्स की ग्लैमर भरी दुनिया को भी दर्शकों के सामने रखता है।

• प्रोडक्शन के लिहाज से बेहतरीन शो
पैनोरामा स्टूडियोस के बैनर तले अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित इस शो को प्रोडक्शन के लिहाज से बेहतरीन माना जा सकता है। शो के पहले एपिसोड से ही समझ आ जाता है कि इस शो में प्रोडक्शन पर ज़ोर दिया गया है। भारतीय वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स में Amazon और Netflix जिस तरह की प्रोडक्शन क्वालिटी लेकर आ रहे हैं, ठीक उसी तरह की प्रोडक्शन क्वालिटी Hungama Play के 'Bar Code' में भी देखने को मिलती है जो दर्शकों को थियेटर में किसी फिल्म देखने जैसा अनुभव देता है। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि ये शो दर्शकों को सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देगा।

• स्क्रिप्ट और निर्देशन
लेखक और निर्देशक विग्नेश शेट्टी ने इस शो में कहानी के दो पहलुओं के बेहतरीन तरीके से संभाला है। कहानी का पहला पहलू है विक्की और साहिल के बीच की दुश्मनी और इससे उनके सर्कल पर पड़ता हुआ असर, जो शो को रोमांचक बनाता है। कहानी के दूसरे पहलू में साहिल और विक्की के दो नाइट-क्लब्स के बीच की ऐसी जंग, जिसमें दोनों ही एक दूसरे को बर्बाद करने पर आमादा हैं। कहानी में इमोशनल सीन भी हैं जो कहानी को स्थिरता देते हैं। इस पूरी कहानी में दर्शकों को नाइट क्लब बिज़नेस की दुनिया को देखने का भी मौका मिलता है।

• मुख्य किरदारों का जानदार अभिनय
शो में मुख्य भूमिका निभा रहे करन और अक्षय बेहतरीन कलाकार हैं और कहानी के लिहाज से इनका अभिनय बेहद ही सराहनीय है। वहीं सिमरन और परीना कहानी में इमोशनल टच देती नज़र आती हैं। ये प्यार और नफरत के बीच फंसे दो जोड़ों की कहानी है जिनकी ज़िंदगियां ढेरों उतार-चढ़ावों से गुज़र रही है। कहानी में सहयोगी किरदारों का अभिनय भी कहानी में जान फूंकता है और शो में कई रोमांचक ट्विस्ट आते हैं, इसके साथ ही कहानी में कॉमेडी का तड़का भी दर्शकों को एंटरटेनमेंट की पूरी गारंटी देता है।
• म्यूज़िक
इस शो में मुंबई के मोहक नाइट-क्लब्स को बखूबी दर्शाया गया है, ऐसे में ये ज़ाहिर-सी बात है कि म्यूज़िक 'Bar Code' का एक अहम हिस्सा है। इस शो में दो ऑरिजनल ट्रेक हैं – गुमराह तारे और लेट गो, जो ख़ासतौर पर इस शो के लिए तैयार किए गए हैं। गुमराह तारे शो का ओपनिंग टाइटल ट्रैक है और लेट गो शो के दौरान बेहद ही ख़ास मौके और स्थिति पर सुनने को मिलता है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि Bar Code का बेहतरीन म्यूज़िक इस शो को देखने की कुछ वजहों में से एक है। अगर उपरोक्त सभी खूबियों को मिलाकर देखा जाए तो Hungama Play का 'Bar Code' शो एक बेहद ही मनोरंजक शो है। ख़ासतौर पर इस फेस्टिव सीज़न में आप यकीनन अपने दोस्तों के साथ इस शो का लुत्फ उठा सकते हैं। 'Bar Code' शो को Hungama Play पर देखा जा सकता है।
ये आर्टिकल Hungama के साथ पार्टनर कॉन्टेंट का हिस्सा है और ये जागरण न्यू मीडिया के संपादकीय विचारों को नहीं दर्शाता
लेखक - चन्द्रमोहन जिंदल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।