Move to Jagran APP

Bala Box office collection Worldwide: आयुष्मान खुराना की 'बाला' का दुनियाभर में डंका, कमाई का बनाया रिकॉर्ड

Bala Box office collection Worldwide आयुष्मान खुराना की इस साल यह तीसरी फ़िल्म है। इससे पहले आयीं आर्टिकल 15 और ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाब रही थीं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 15 Nov 2019 04:42 PM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2019 05:40 PM (IST)
Bala Box office collection Worldwide: आयुष्मान खुराना की 'बाला' का दुनियाभर में डंका, कमाई का बनाया रिकॉर्ड
Bala Box office collection Worldwide: आयुष्मान खुराना की 'बाला' का दुनियाभर में डंका, कमाई का बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। आयुष्मान खुराना की फ़िल्म बाला घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर तो बेहतरीन प्रदर्शन कर ही रही है, साथ ही ग्लोबल बॉक्स ऑफ़िस पर भी फ़िल्म ने कमाई के नये झंडे गाड़े हैं। फ़िल्म ने महज़ 7 दिनों में दुनियाभर में 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

loksabha election banner

आयुष्मान खुराना ने यह ख़ुशख़बरी सोशल मीडिया में शेयर की है। उन्होंने लिखा- आपके ढेर सारे प्यार का नतीजा है यह। तहे दिल से शुक्रिया। बता दें कि बाला 8 नवंबर को रिलीज़ हुई थी और घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 72 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन 7 दिनों में कर चुकी है। अमर कौशिक निर्देशित फ़िल्म में यामी गौतम और भूमि पेडनेकर ने फीमेल लीड रोल निभाये हैं।

इसकी कहानी ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जवानी में ही गंजा होने लगता है और इसकी वजह से इसकी लाइफ़ में कई दिक्कतें आती हैं। फ़िल्म में आयुष्मान का किरदार शाह रुख़ ख़ान का फ़ैन दिखाया गया है। 

 

View this post on Instagram

Aapke dher saare pyaar ka nateeja hai yeh. Tahe dil se shukriya. ♥️ #Bala crosses the mark of 100 cr worldwide! 🎊 #DineshVijan @amarkaushik @bhumipednekar @yamigautam @maddockfilms @officialjiocinema @officialjiostudios #JaavedJaaferi @saurabhshuklafilms #SeemaPahwa @nowitsabhi @sachinjigar @pvijan @soulfulsachin @jigarsaraiya @carnivalmovienetwork @sonymusicindia

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आयुष्मान खुराना की इस साल यह तीसरी फ़िल्म है। इससे पहले आयीं आर्टिकल 15 और ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाब रही थीं। ड्रीम गर्ल ने सिर्फ़ घरेलू कलेक्शंस के दम पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी। अब बाला भी 100 करोड़ की तरफ़ बढ़ रही है। बताते चलें कि अगर बाला 100 करोड़ क्लब में जाती है तो आयुष्मान की यह तीसरी 100 करोड़ी फ़िल्म होगी। 2018 में आयी बधाई हो ने भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी।

आयुष्मान खुराना की अगली फ़िल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान है, जो 21 फरवरी 2020 में रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में समलैंगिता के विषय को कहानी का आधार बनाया गया है। फ़िल्म में आयुष्मान अपनी बधाई हो वाली टीम से रीयूनाइट हो रहे हैं।

 

View this post on Instagram

Bhaagte Bhagate aa rahe hain hum, #ShubhMangalZyadaSaavdhan 👬 - Releasing on 21st FEB 2020 ‬ @cypplOfficial @aanandlrai @TSeries.official @BhushanKumar @hiteshkewalya @gajrajrao @neena_gupta @jitendrak1 @manurishichadha @sunita_rajwar @maanvigagroo @pankhuri313 #NeerajSingh @smzsofficial

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.