Move to Jagran APP

Indian Film Festival Hungary में दिखाई जाएगी प्रभास की ‘साहो’, राइमा सेन की फिल्म का होगा वर्ल्ड प्रीमियर!

Indian Film Festival Hungary में फिल्म अभिनेता प्रभास की फिल्म ‘साहो’ भी दिखाई जाएगीl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Tue, 17 Sep 2019 10:46 PM (IST)Updated: Tue, 17 Sep 2019 10:47 PM (IST)
Indian Film Festival Hungary में दिखाई जाएगी प्रभास की ‘साहो’, राइमा सेन की फिल्म का होगा वर्ल्ड प्रीमियर!
Indian Film Festival Hungary में दिखाई जाएगी प्रभास की ‘साहो’, राइमा सेन की फिल्म का होगा वर्ल्ड प्रीमियर!

नई दिल्ली, जेएनएनl इंडियन फिल्म फेस्टिवल वर्ल्ड वाइड इंडियन फिल्म फेस्टिवल हंगरी का बुडापेस्ट में 7 से 13 अक्टूबर को आयोजन कर रहा हैl इस मौके पर भारत की 12 फिल्में दिखाई जाएंगीl जिनमें छह बॉलीवुड की होंगीl जबकि छह अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की होगीl इस फिल्म फेस्टिवल में बाहुबली फिल्म के अभिनेता प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म साहो भी दिखाई जाएगीl

loksabha election banner

जबकि इस फिल्म फेस्टिवल में राइमा सेन की फिल्म ‘थिंकिंग ऑफ हिम’ का वर्ल्ड प्रीमियर भी होगाl फिल्म को लेकर राइमा सेन ने जागरण डॉट कॉम के साथ हुई विशेष बातचीत में बताया कि वह हंगरी तो कभी गई नहीं हुई है लेकिन वह हंगरी जाने को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें इस बात को लेकर खुशी है कि उनकी फिल्म थिंकिंग ऑफ हिम का वर्ल्ड प्रीमियर हंगरी में होने जा रहा हैl

 

View this post on Instagram

‪From Unstoppable to now Unbeatable!!! SAAHO has set the BO on fire!🔥‬ Collects 424Cr+ in 2 weeks worldwide 💥💥💥 #SaahoInCinemas (Ticket Booking Link in Bio) @actorprabhas @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @arunvijayno1 @sharma_murli @evelyn_sharma ‪@maheshmanjrekar ‬@mandirabedi @apnabhidu @chunkypanday @uvcreationsofficial @bhushankumar @tseriesfilms

A post shared by SAAHO (@officialsaahomovie) on

फिल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म रविंद्रनाथ टैगोर और विक्टोरिया के संबंधों पर आधारित हैl यह फिल्म ऐसे विषय पर आधारित हैंl जिसके बारे में आज तक बहुत कम चर्चा की गई हैl इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भारत और हंगरी के रिश्ते इस फिल्म फेस्टिवल के कारण मजबूत होंगे बल्कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान के चलते दोनों की साझेदारी और व्यापारिक दृष्टि से भी दोनों लाभप्रद स्थिति में होंगेl

वहीं इस मौके पर आईसीसीआर के डायरेक्टर जनरल अखिलेश मिश्रा ने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल हंगरी और भारत के संबंधों को और प्रगाढ़ करेगाl इसके अलावा इस फिल्म फेस्टिवल के कारण दोनों देशों के लोग एक दूसरे की संस्कृति को भी फिल्मों के माध्यम से अच्छे से जान पाएंगेl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आईसीसीआर के डायरेक्टर जनरल के पद पर होने के चलते वह हंगरी के एंबेस्डर के लिए सदैव उपलब्ध हैl

इस मौके पर हंगरी के एंबेस्डर ग्युला पथो ने भी इस फिल्म फेस्टिवल की सराहना कीl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष करीब 50000 भारतीय हंगरी घूमने गए थे जोकि व्यवसाय की दृष्टि से उनके लिए काफी लाभप्रद रहा हैl

यह भी पढ़ें: Mumbai Metro: अमिताभ बच्चन ने मुंबई मेट्रो को लेकर कही ये बात, चौंक जाएंगे आप!

गौरतलब है कि इस फेस्टिवल का आयोजन कैप्टन राहुल सुदेश बाली कर रहे हैंl यह पांचवा वर्ष है, जब इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा हैl 7 दिन चलने वाले इस फेस्टिवल में राइमा सेन, निर्माता राजू चड्ढा, राहुल मित्रा और फिल्म निर्देशक उमेश शुक्ला जैसे लोग इस फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वाल्क करेंगेl

फोटो क्रेडिट - प्रभास instagram 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.