Move to Jagran APP

दुनिया जीतने वाली 'बाहुबली2' का चीन में क्यों नहीं चला जादू, कहीं यह वजह तो नहीं!

आपको याद होगा कि बड़ी तादाद में आए दुश्मन का मुक़ाबला करना कुंतल राज्य की सेना के लिए के लिए संभव नहीं होता, तब अमरेंद्र बाहुबली दिमाग से काम लेता है। वह किसानों से मदद मांगता है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 04 May 2018 02:25 PM (IST)Updated: Fri, 11 May 2018 01:20 PM (IST)
दुनिया जीतने वाली 'बाहुबली2' का चीन में क्यों नहीं चला जादू, कहीं यह वजह तो नहीं!
दुनिया जीतने वाली 'बाहुबली2' का चीन में क्यों नहीं चला जादू, कहीं यह वजह तो नहीं!

मुंबई। दुनियाभर में अपनी कामयाबी का डंका पीटने वाली फ़िल्म बाहुबली2- द कंक्लूज़न का जादू चीन में नहीं चल सका। रिलीज़ के एक हफ़्ते में फ़िल्म 10.80 मिलियन डॉलर यानि लगभग 72.59 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी है। ये आंकड़ा बता रहा है कि बाहुबली2 को लेकर चीन में कोई जोश नहीं है।

loksabha election banner

दुनिया के दूसरे मुल्क़ों में जिस फ़िल्म के लिए दीवानगी सिर चढ़कर बोली, चीन में उसके लिए इतना ठंडा रिस्पांस हैरान तो करेगा ही। चीनी दर्शक बाहुबली2 से प्रभावित क्यों नहीं हैं, इसका सही-सही कारण तो वही जानते होंगे, मगर Baahubali2 का चीन से एक बेहद गहरा कनेक्शन ज़रूर है। ये कनेक्शन है फ़िल्म का एक बेहद अहम War Scene, जिसे चीनी साहित्य से कॉपी किया गया है। कहीं ऐसा तो नहीं, जो दृश्य दूसरे दर्शकों को रोमांचित कर रहे हों, वो चीनी दर्शकों को साधारण लगे हों। चलिए, इस दृश्य के बारे में आपको बताते हैं। 

फ़िल्म देखने के बाद इसके कई सीन लोगों के ज़हन में काफी वक़्त तक अटके रहे। इन्हीं में से एक सीन वो है, जब अमरेंद्र बाहुबली कुंतल राज्य पर हुए आक्रमण से उसकी रक्षा करता है।

आपको याद होगा कि बड़ी तादाद में आए दुश्मन का मुक़ाबला करना कुंतल राज्य की सेना के लिए के लिए संभव नहीं होता, तब अमरेंद्र बाहुबली दिमाग से काम लेता है। वह किसानों से मदद मांगता है। उनसे लिए गए पशुओं के सींगों में आग लगाकर उन्हें दौड़ा देता है। रात के अंधेरे में दुश्मन इस चाल को समझ नहीं पाता और जब तक समझ में आता है, देर हो चुकी होती है। फ़िल्म का ये अहम सीन दरअसल चाइनीज़ वॉर बुक The Art Of War से लिया गया है, जिसे कई सदियों पहले चीन के बेहद मशहूर वॉर स्ट्रेटजिस्ट शुन ज़ू (Sun Tzu) ने लिखा था।

इस बुक में चाइनीज़ राजवंशों द्वारा युद्ध में अपनाई गई ऐसी तकनीकों का वर्णन किया गया है, जिन्हें जानकर कोई भी दंग रह जाएगा। 'बाहुबली2' के इस सीन की जानकारी Extraordinary Forces In History चैप्टर में मिलती है और इसे The Formation Of Oxen With Fire के नाम से जाना जाता है। युद्ध में दुश्मन को सरप्राइज़ करने की इस तकनीक का इस्तेमाल 279 BC में 'की' (Qi)साम्राज्य के जनरल टियान डेंग ने किया था। द आर्ट ऑफ़ वॉर में पेज नंबर 81 पर इस तकनीक के बारे में विस्तार से लिखा गया है, जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

 

आपको बताते चलें कि शुन ज़ू की ये बुक फ़ौज के अफ़सरों को पढ़ने के लिए रिकमेंड की जाती है। बाहुबली सीरीज़ की दोनों फ़िल्में डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी हैं। बाहुबली2 भारतीय फ़िल्म इतिहास की सबसे कामयाब फ़िल्म है, जिसने दुनियाभर में 1700 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया। फ़िल्म रूस और जापान में भी अच्छी कमाई कर चुकी है। माहिष्मती राज्य की इस कहानी में प्रभास, राणा दग्गूबटी, तमन्ना, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और राम्या कृष्णन ने मुख्य किरदार निभाये थे। 

यह भी पढ़ें: बाहुबली2 ने किया एक साल का सफ़र, जापान में हो रही जय-जयकार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.