Move to Jagran APP

अयान ने चलाया है यादों का ब्रह्मास्त्र, रणबीर नहीं यहां आमिर खान से दिख रहा है कनेक्शन

अयान मुखर्जी ने एक पुराने दौर की तस्वीर शेयर की है जिसमें आशुतोष गोवारिकर उनकी पत्नी अयान मुखर्जी करण मल्होत्रा किरण राव और आमिर खान नजर आ रहे हैं।

By Rahul soniEdited By: Published: Wed, 27 Mar 2019 11:12 AM (IST)Updated: Wed, 27 Mar 2019 08:30 PM (IST)
अयान ने चलाया है यादों का ब्रह्मास्त्र, रणबीर नहीं यहां आमिर खान से दिख रहा है कनेक्शन
अयान ने चलाया है यादों का ब्रह्मास्त्र, रणबीर नहीं यहां आमिर खान से दिख रहा है कनेक्शन

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अयान मुखर्जी इन दिनों करण जौहर के होम प्रोडक्शन की फिल्म ब्रह्मास्त्र की मेकिंग में व्यस्त हैं. अयान की पहली फिल्म वेक अप सिड थी, दूसरी फिल्म ये जवानी है दीवानी रही. लेकिन कम लोगों को ही उनके बारे में जानकारी होगी कि अयान मुखर्जी ने इससे पहले कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट के रूप में भी काम किया है.

loksabha election banner

हाल ही में उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर एक पुराने दौर की तस्वीर शेयर की है, जिसमें न सिर्फ अयान, बल्कि आशुतोष गोवारिकर, उनकी पत्नी, अयान मुखर्जी, करण मल्होत्रा, किरण राव और आमिर खान नजर आ रहे हैं. किरण राव उस वक्त आमिर खान की पत्नी नहीं थीं. वह आशुतोष के साथ असिस्टेंट थीं. वह लगान के वक्त से उनके साथ हैं. तस्वीर मुहुर्त शॉर्ट की है, जिसमें आमिर खान शामिल हुए हैं और आमिर मंगल पांडे के अवतार में दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

Swades💥 At the age of 19, I started my journey as an assistant director under Ashutosh Gowariker, my brother-in-law and first mentor. With Ashuda, I really understood the passion and sacrifice that each film takes, and how to devote oneself completely to the journey of the movie one is making... I gave clap for each shot on this movie, and in return, took from it, so much learning, such special relationships and many many memories... ❣️ #startingpoint #memorylane #everythingisconnected

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji) on

अयान ने इस बारे में लिखा है कि मैं 19 साल का था, जब मैंने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपनी जर्नी की शुरुआत आशुतोष गोवारिकर के साथ की थी. वह मेरे ब्रदर इन लॉ भी हैं और मेरे पहले मेंटर भी. आशु दा के साथ मैंने वाकई में यह बात समझी कि संघर्ष और समर्पण क्या होता है. किस तरह किसी को एक फिल्म बनाने के लिए पूरी तरह से खुद को समर्पित करना पड़ता है. मैंने फिल्म में हर एक शॉट के लिए क्लैप दिया था और साथ ही मैंने काफी कुछ सीखा था. अयान ने अपनी यादों के झरोखे से यह तस्वीर शेयर की है, जिसमें चार निर्देशक साथ नजर आ रहे हैं. आशुतोष, किरण, करण और अयान.

आशुतोष ने जहां खेले हम जी जान से, जोधा अखबर, मोहन जोदाड़ो जैसी फिल्में बनाई हैं. किरण ने अब तक केवल धोबी घाट ही बनायी है. वहीं करण मल्होत्रा अग्निपथ बना चुके हैं और अब शमशेरा बना रहे हैं. तो अयान वेक अप सिड और ये जवानी है दीवानी के बाद ब्रह्मास्त्र में व्यस्त हैं. 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.