Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KL Rahul-Athiya: केएल राहुल ने पत्नी को गिफ्ट किया डायमंड मंगलसूत्र, आफ्टर पार्टी में अथिया ने किया फ्लॉन्ट

    Athiya Shetty Flaunts Her Diamond Mangalsutra While Dancing With KL Rahul In After Party अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी से आफ्टर पार्टी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में न्यूली वेड कपल एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहा है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 31 Jan 2023 10:24 PM (IST)
    Hero Image
    Athiya Shetty Flaunts Her Diamond Mangalsutra While Dancing With KL Rahul In After Party, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Athiya Shetty Flaunts Her Diamond Mangalsutra While Dancing With KL Rahul In After Party: अथिया शेट्टी और केएल राहुल अपने ड्रीमी वेडिंग को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों की शादी, संगीत और हल्दी सेरेमनी से अब तक कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। वहीं, अब वेडिंग के आफ्टर पार्टी का वीडियो सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केएल राहुल ने पत्नी पर लुटाया प्यार

    अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले पर एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी। दोनों के वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब केएल राहुल ने आफ्टर पार्टी का भी वीडियो शेयर कर दिया है। वीडियो में न्यूली वेड कपल अथिया और केएल एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।

    खूबसूरत लगीं दुल्हन अथिया

    शादी के इस आफ्टर पार्टी वीडियो में अथिया रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हैवी ज्वेलरी कैरी की है, जो अलग से हाइलाइट हो रही है। अथिया ने गले में खूबसूरत चोकर और कानों में डायमंड इयररिंग कैरी किया, लेकिन वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान अथिया के डायमंड मंगलसूत्र ने खींचा, जिसे एक्ट्रेस फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं। यहां देखें वीडियो,

    View this post on Instagram

    A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

    अथिया- केएल राहुल की लव स्टोरी

    अथिया शेट्टी और केएल राहुल लगभग पांच सालों तक एक- दूसरे को डेट करने के बाद अब हमेशा के लिए हमसफर बन गए हैं। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुए थी और ये मुलाकात दोस्ती से शुरू होकर शादी में बदल गई है। अथिया और केएल राहुल ने अपने रिलेशनशिप को काफी समय तक छिपाकर रखा था, लेकिन एक्ट्रेस ने भाई अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग पर दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। स्क्रीनिंग पर अथिया और केएल राहुल ने एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए एक कपल की तरह एंट्री की थी। दोनों के इस अपिरियंस के बाद मीडिया में इनके अफेयर की खबर पक्की हो गई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)