नई दिल्ली, जेएनएनl Athiya Shetty and KL Rahul photos: आकांक्षा रंजन इन दिनों म्यूनिख में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। इस अवसर पर वह वहां उनकी मुलाकात आथिया शेट्टी और केएल राहुल से हो गईं और उन्होंने अपनी मुलाकात को यादगार बनाने के लिए कई तस्वीरें खिंची, जिन्हें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया हैl
आकांक्षा रंजन को एक पार्क में कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है
एक फोटो में 'रे' की एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन को एक पार्क में कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है। वह सफेद क्रॉप टॉप और डेनिम जींस पर पीले रंग की जैकेट पहने नजर आ रही हैl वह बहुत सुंदर लग रही थी।
आथिया और राहुल के साथ नजर आ रहे है
दूसरी तस्वीर में वह आथिया और राहुल के साथ नजर आ रही है। तीनों फोटो में स्माइल कर रहे हैl आथिया शेट्टी ऑफ व्हाइट ड्रेस में काफी क्यूट लग रही थीं, जबकि राहुल ब्राउन टी-शर्ट में कूल लग रहे थे।तस्वीरों को शेयर करते हुए आकांक्षा ने लिखा है, 'बस हमें किसी का सहारा मिल जाए।' इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आथिया ने लिखा, 'मुझे बस अपने कॉर्टैडो की जरूरत है। मैं बस इतना ही चाहती हूंl' इसपर आकांक्षा ने जवाब दिया है, 'प्लीज स्पेन आ जाओ आथिया।'
केएल राहुल और आथिया शेट्टी को कई बार साथ स्पॉट किया जाता है
लवबर्ड्स केएल राहुल और आथिया को कई बार साथ स्पॉट किया जाता हैl केएल राहुल ने हाल ही में अपनी कमर की सर्जरी के लिए जर्मनी की यात्रा आथिया के साथ की थी। इस दोनों ने पिछले साल की शुरुआत में अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है। दोनों जल्द शादी करनेवाले हैl हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैl आथिया शेट्टी फिल्म कलाकार सुनील शेट्टी की बेटी हैl वहीं केएल राहुल क्रिकेटर हैl वह भारत के लिए कई मैच खेल चुके हैl दोनों की जोड़ी काफी फेमस हैl
a