शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत, जानिए किस बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने क्या कहा!
शाह रुख का परिवार तो राहत महसूस कर ही रहा होगा। बॉलीवुड सेलेब्स भी आर्यन को जमानत मिलने से चैन की सांस ले रहे हैं। कई सेलेब्रिटीज ने जमानक मिलने की खबर बाहर आते ही अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए सामने रखी।
नई दिल्ली, जेएनएन। क्रूज ड्रग्स केस में शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान को 25 दिनों बाद 28 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गयी। शाह रुख का परिवार तो राहत महसूस कर ही रहा होगा, बॉलीवुड सेलेब्स भी आर्यन को जमानत मिलने से चैन की सांस ले रहे हैं। कई सेलेब्रिटीज ने जमानत मिलने की खबर बाहर आते ही अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए सामने रखी। किसी ने आर्यन को मजबूत बने रहने की सलाह दी तो किसी ने कहा कि आज जश्न होगा।
आर्यन खान ड्रग्स केस में शुरू से शाह रुख का सपोर्ट करते रहे मीका ने जमानत मिलने पर दो तस्वीरें साझा कीं। एक शाह रुख और आर्यन की, दूसरी शाह रुख के साथ अपनी। इसके साथ मीका ने लिखा- आर्यन खान और दूसरे आरोपियों को जमानत मिलने पर बधाई। मैं बहुत खुश हूं, आखिरकार जमानत मिली। शाह रुख भाई भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं। आपने इस फ्रेटर्निटी के लिए बहुत कुछ किया है। ईश्वर आप और आपके परिवार का साथ दे।
View this post on Instagram
वहीं, महीप कपूर ने गौरी खान के साथ आर्यन के बचपन की फोटो शेयर करके लव की इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया दी। महीप, संजय कपूर की पत्नी हैं और गौरी की करीबी दोस्तों में शामिल हैं। अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने अपनी चाची महीप की पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट करके लिखा- फाइनली।
View this post on Instagram
आर माधवन ने लिखा कि एक पिता होने के नाते वो बहुत राहत महसूस कर रहे हैं। ईश्वर करे, सब अच्छा और सकारात्मक हो। निर्देशक संजय गुप्ता ने लिखा- आर्यन खान को बेल मिलने से मुझे बहुत खुशी हो रही है, लेकिन इस सिस्टम से भी नाराजगी है, जिसने एक नौजवान को ऐसे काम के लिए 25 दिन से अधिक जेल में रखा, जो उसने किया ही नहीं। यह बदलना चाहिए। भगवान तुम्हारी मदद करे। मजबूत बने रहना आर्यन। बता दें, संजय ने इससे पहले बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को आर्यन केस में चुप्पी बरतने पर लताड़ भी लगयी थी।
शेखर सुमन ने लिखा- शाह रुख और गौरी माता-पिता के तौर पर आज राहत महसूस कर रहे होंगे। बिना किसी गलती के उन्होंने बहुत कुछ भुगता है। बेटे को जमानत मिलने पर बधाई। निश्चित रूप से उसने अपनी जिंदगी का सबसे कड़वा पाठ सीख लिया है और अपनी काबिलियत साबित करेगा। वहीं, सोनू सूद ने लिखा- समय जब न्याय करता है, तब गवाहों की जरूरत नहीं होती।
रईस निर्देशक राहुल ढोलकिया शुरू से आर्यन के पक्ष में सोशल मीडिया में लिखते रहे हैं। राहुल ने ट्वीट किया- आखिरकार। जमानत मिल गयी। राहुल के ट्वीट को रीट्वीट करके सुधीर मिश्रा ने लिखा- वाकई। भगवान का शुक्रिया। स्वरा भास्कर ने लिखा- अंंतत:। वहीं, हंसल मेहता ने एनसीबी की चुटकी लेते हुए लिखा- आज की रात में जश्न मनाऊंगा। इसके लिए उन्होंने ब्लास्ट शब्द का प्रयोग किया है, जो आर्यन खान की वॉट्सऐप चैट में कथित तौर पर शामिल था।
चित्रांगदा सिंह ने लिखा- कई बार चक्र धीरे-धीरे चलता है, मगर चलता जरूर है। शाह रुख के पक्ष में ट्वीट करते रहे केआरके ने लिखा- आखिरकार बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान के साथ न्याय किया। उसे याद रखना चाहिए कि जब भी कुछ बुरा होता है तो कुछ अच्छे के लिए होता है। 26 दिनों का यह बुरा अनुभव जीवन का सामना करने के लिए उसे और मजबूत करेगा। सिमी ग्रेवाल ने लिखा- कोई शब्द नहीं, सिर्फ आंसू। और एक क्रूर बदला।
Thank god . As a father I am So relieved .. … May all good and positive things happen.— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) October 28, 2021
I’m very happy that Aryan Khan has gotten bail but also very upset with a system that kept a young man behind bars for more than 25 days for something he never did.
That has to change!!!
God bless you and be strong Aryan Khan.— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) October 28, 2021
Shahrukh and Gauri must be relieved parents.They went thru a lot without any fault of theirs.Congrats on your son being granted https://t.co/eWDGWHz9AG sure he has learnt the bitterest lesson of his life and will prove himself worthy.— Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 28, 2021
समय जब न्याय करता है,
तब गवाहों की जरूरत नहीं होती। — sonu sood (@SonuSood) October 28, 2021
Finally !!! Bail Granted ! #AryanKhanDrugsCase ! Thank God!— rahul dholakia (@rahuldholakia) October 28, 2021
FINALLY ! 👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽 https://t.co/2zW4ldEqpW— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 28, 2021
I want to have a blast tonight!— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 28, 2021
Really , thank God ! https://t.co/zCQu9pbaza— Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) October 28, 2021
Sometimes the wheels grind slowly but they do move .. 😇💫— Chitrangda Singh (@IChitrangda) October 28, 2021
Finally Bombay High Court has done justice with #AryanKhan! He should remember, Ki Jab Bhi Kuch Bura Hota Hai, Toh Kuch Acche Ke Liye Hota Hai. This 26 days bad experience will make him more strong to face the future life.— KRK (@kamaalrkhan) October 28, 2021
#AryaanKhan @iamsrk No words. Only tears..
Of relief...
And at a cruel vendetta..— Simi Garewal (@Simi_Garewal) October 28, 2021
बता दें, आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर की रात को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापे के दौरान पकड़ा था। कुल आठ लोग हिरासत में लिये गये थे। अगले दिन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी आज आर्यन के साथ जमानत मिली है। इन सभी को जमानत याचिकाएं निचली अदालतों ने खारिज कर दी थीं। आर्यन को 8 अक्टूबर को जेल में शिफ्ट किया गया था। वो 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में थे।