संजय मिश्रा, मुंबई। अर्जुन रामपाल की हालिया रिलीज मल्टीस्टारर फिल्म 'रॉकऑन 2' भले बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुयी हो लेकिन अर्जुन इससे बिलकुल भी परेशान नहीं है। उनकी माने तो हर फिल्म की अपनी डेस्टिनी होती है। वैसे वो फ्लॉप फिल्मों से नहीं मीडिया के सवालों से परेशान हैं।
फिल्म कहानी 2 के सिलसिले में जागरण डॉट कॉम से हुई बातचीत में अर्जुन कहते हैं "काफी समय मैं सचमुच अपनी सिगरेट पीने की बुरी आदत से बहुत परेशानहूं । मैं अपनी इस आदत को पूरी तरह सौ प्रतिशत छोड़ना चाहता हूं । बहुत बार मैंने सिगरेट छोड़ने की कोशिश ही है, पिछले दिनों तो छोड़ भी दी थी लेकिन पता नहीं कैसे ये आदत वापस आ गयी।" इन दिनों 'कहानी 2' के प्रमोशन में जी जान से जुटे अर्जुन के लिए 'कहानी 2' का सफल होना बहुत ज़रूरी हो गया है क्योंकि इसके बाद अर्जुन की तैयार फिल्म 'डैडी' भी रिलीज़ के लिए लाइन में है।
फाइनली बाप-बेटी का रिलेशन आया काम , ऐसी होगी संजय दत्त की 'पहली' फिल्म
अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली की ज़िन्दगी पर बेस्ड 'डैडी' को लेकर बेहद उत्साहित और कॉंफिडेंट अर्जुन कहतें हैं "डैडी में आपको एक अलग तरह का अर्जुन नज़र आएगा जिसे आपने पहले कभी भी नहीं देखा होगा।"
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप