Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli Birthday: अनुष्का शर्मा ने शेयर की अनसीन फोटोज, तीसरी वाली देखकर तो आपकी भी छूट जाएगी हंसी

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 10:53 AM (IST)

    Happy Birthday Virat Kohli अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के बर्थडे पर उनकी अनसीन फोटोज शेयर की हैं। ये तस्वीरें ऐसी हैं जिन्हें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की हंसी छूट रही है। तो कुछ लोग उनकी बेटी वामिका से उन्हें कम्पेयर कर रहे हैं।

    Hero Image
    Anushka Sharma shared an unseen photo on Virat Kohali's birthday

    नई दिल्ली, जेएनएन।Virat Kohli Unseen Pics भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया जहां किंग कोहली के लिए बर्थडे मैसेज से पट गया है वहीं पत्नी अनुष्का शर्मा ने उन्हें अपने अंदाज में बधाई दी है। अनुष्का ने विराट की जो फोटो शेयर की हैं उन्हें देखकर लोगों की हंसी छूट रही है। कुछ का कहना है कि इनकी बेटी वामिका की शक्ल हूबहू विराट से मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का ने विराट को ऐसे कहा- हैप्पी बर्थडे 

    विराट कोहली को बर्थडे विश करते हुए अनुष्का ने 4 तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें किंग कोहली काफी क्यूट नजर आ रहा हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'आज तुम्हारा बर्थडे है माय लव, तो जाहिर है, मैंने इस पोस्ट के लिए आपके सबसे अच्छे एंगल वाली तस्वीरें चुनी हैं.. आपके लिए हर रूप हर फॉर्म में प्यार @विराट कोहली' इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

    शेयर कीं विराट की क्यूट तस्वीरें

    इसपर जवाब देते हुए विराट ने भी इस पोस्ट पर रिप्लाई किया। उन्होंने रेड हार्ट इमोजी के साथ-साथ हंसने वाला स्माइली भी पोस्ट किया। इसके अलावा राधिका आप्टे ने भी लाफिंग स्माइली पोस्ट किया। फैंस भी विराट को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर अनुष्का अक्सर अपनी और विराट की प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

    वायरल हुआ था विराट का बेडरूम वीडियो

    बता दें कि पिछले दिनों विराट कोहली के बेडरूम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद ये कपल भड़क गया, इन दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर वीडियो को री-पोस्ट करके लिखा कि- हम जानते हैं कि फैंस को अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में जानने की एक्साइटमेंट होती है। लेकिन इस तरह से किसी की प्राइवेसी को ब्रीर्च करना कहां तक सही है। 

    'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी अनुष्का

    वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का जल्द ही महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक  'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आने वाली है।  उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म साल 2023 में फरवरी महीने में रिलीज होगी। अनुष्का फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी हैं। 

    ये भी पढ़ें

    Phone Bhoot Box Office Collection Day 1: 'फोन भूत' को नहीं बचा पाईं कटरीना कैफ, पहले दिन कमाए सिर्फ इतने रुपये

    Ram Setu Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर डूब गई 'राम सेतु', अक्षय की फिल्म ने कमाए बस इतने रुपये