नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के मां बनने की राह देख रहे उनके फैंस के लिए गुड न्यूज़ है। अनुष्का शर्मा मां बन गई हैं, जी हां मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया है। ये गुड न्यूज़ उनके पति और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए दी है।
पहली बार पिता बनने की खुशी में विराट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘हम दोनों को यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिलकुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस ज़िंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह ज़रूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवसी चाहिए होगी’।
अनुष्का शर्मा ने दिया बेटी को जन्म, फैंस ने खुशी जताते हुए कहा- 'मेरे घर आई एक नन्ही परी'
View this post on Instagram
अनुष्का और विराट ने 27 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि दोनों जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। उस फोटो में अनुष्का का बेबी साफ नज़र आ रहा था। अनुष्का और विराट की वो फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुई थी और फैंस के जानने के लिए काफी एक्साइटेड थे कि कब अनुष्का शर्मा मां बनेंगी। तो आज अनुष्का और विराट के साथ-साथ उनके फैंस का इंतज़ार खत्म हो गया है क्योंकि उनके घर नन्ही मेहमान ने कदम रख लिया है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी अनुष्का ने अपने काम से कोई कॉम्प्रोमाइज़ नहीं किया था। वो सोशल मीडिया के साथ वैसे भी काफी एक्टिव रही हैं। एड शूट से लेकर फोटोशूट तक अनुष्का ने प्रेग्नेंसी के दौरान सब करवाया है। अनुष्का अक्सर बेबी बंप के साथ अपनी फोटो शेयर करती रहती थीं।
View this post on Instagram
Virat Anushka Love story बेहद दिलचस्प: डेटिंग, लव, ब्रेकअप, शादी और अब बेटी के मां-बाप
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप