Move to Jagran APP

सुशांत सिंह ने अनुपम खेर को दिया तगड़ा जवाब, मोदी सरकार को लेकर पूछा यह सवाल

Lok Sabha Election 2019 अनुपम खेर उन सेलेब्रिटीज़ में शामिल हैं जो खुलकर नरेंद्र मोदी सरकार का समर्थन करते रहे हैं और अपनी बात मुखरता के साथ रखते रहे हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Sun, 07 Apr 2019 03:27 PM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2019 02:12 PM (IST)
सुशांत सिंह ने अनुपम खेर को दिया तगड़ा जवाब, मोदी सरकार को लेकर पूछा यह सवाल
सुशांत सिंह ने अनुपम खेर को दिया तगड़ा जवाब, मोदी सरकार को लेकर पूछा यह सवाल

मुंबई। अनुपम खेर ने कुछ दिन पहले थिएटर आर्टिस्ट्स के बीजेपी को वोट ना देने की अपील पर कड़ा एतराज जताया था। अनुपम ने इसे चुनी हुई सरकार के ख़िलाफ़ कार्रवाई बताया था। इस पर एक्टर सुशांत सिंह ने अनुपम खेर को तगड़ा जवाब दिया है।

loksabha election banner

सुशांत ने ट्वीट करके अनुपम खेर से कहा, ''तो मूल रूप से, एक बार कोई सरकार प्रजातांत्रिक तरीक़े से चुन लगी गयी, तो फिर किसी विपक्ष या आगे चुनाव करवाने की कोई ज़रूरत ही नहीं है? एक प्रजातंत्र में सत्ता में बैठी पार्टी के ख़िलाफ़ वोट ना करने की अपील राष्ट्र के ख़िलाफ़ है? हिटलर की तर्ज़ पर? आप और आपसे ऐसी आशा नहीं थी सर।'' 

हाल ही में थिएटर और सिनेमा से जुड़े 600 से अधिक कलाकारों ने जनता के नाम एक खुला पत्र लिखकर बीजेपी को वोट ना देने की अपील की है। जिन कलाकारों और फ़िल्मकारों ने मोदी सरकार को वोट ना देने की अपील का लेटर साइन किया है, उनमें विशाल भारद्वाज, इम्तियाज़ अली, नंदिता दास, गोविंद निहलानी, सईद मिर्ज़ा, ज़ोया अख़्तर, कबीर ख़ान, महेश भट्ट, शुभा मुदगल और अदिति राव हैदरी भी शामिल हैं। इस बारे में बात करते हुए नंदिता दास ने कहा था कि सिर्फ़ मोदी सरकार ही नहीं, उन लोगों ने ऐसे सभी राजनीतिक दलों के पक्ष में मतदान ना करने की अपील की है, जो सम्प्रदायक आधार पर लोगों को बांटने की राजनीति करते हैं।

अनुपम खेर ने इस पर कड़ा एतराज़ जताते हुए ट्विटर पर लिखा था- ''मेरे समुदाय के कई लोगों ने संवैधानिक रूप से चुनी गयी सरकार को आने वाले चुनाव में वोट ना देने की अपील की है। दूसरे शब्दों में वे लोग विपक्ष के समर्थन में कैम्पेन कर रहे हैं। अच्छा है। कम से कम यहां तो कोई लागलपेट नज़र नहीं आ रहा। बढ़िया है।'' इसके साथ अनुपम खेर ने भारत माता की जय लिखा हुआ अपना एक वीडियो पोस्ट किया है।

अनुपम खेर के इस ट्वीट के जवाब में स्वरा भास्कर ने लिखा- ''जी हां, इसे डेमोक्रेसी कहा जाता है सर।'' स्वरा को जवाब देते हुए अनुपम खेर ने लिखा, ''सहमत हूं, अगर दूसरों के ऐसा करने पर इसे असहिष्णुता ना कहा जाए।'' वहीं, वेटरन एक्ट्रेस सोनी राज़दान ने अनुपम खेर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ''अनुपम, अगर आप मौजूदा सरकार से सहमत हो सकते हैं तो आपको क्यों लगता है कि दूसरे कुछ अलग कर रहे हैं।'' सोनी को जवाब देते हुए अनुपम खेर ने लिखा- ''प्रिय सोनी, यह सिर्फ़ ऑब्ज़र्वेशन था। कोई शिकायत नहीं।''

अनुपम खेर उन सेलेब्रिटीज़ में शामिल हैं, जो खुलकर नरेंद्र मोदी सरकार का समर्थन करते रहे हैं और अपनी बात मुखरता के साथ रखते रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.