Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radhika-Anant के प्री-वेडिंग में पत्नी उपासना संग जामनगर पहुंचे राम चरण, जॉन अब्राहम भी आए नजर

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 10:43 PM (IST)

    Radhika Merchant और Anant Ambani की शादी का जश्न आज से शुरू हो गया है। गुरुवार को रणबीर कपूर और मानुषी छिल्लर समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जामनगर पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को करीना कपूर खान डीजे ब्रैवो सारा अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई सितारे जामनगर के लिए रवाना हुए। इस बीच श्रद्धा कपूर ने अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट लूटी।

    Hero Image
    राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग में पहुंचे ये सितारे। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी से चार महीने पहले अंबानी खानदान अनंत और राधिका की शादी का जश्न मना रहे हैं। जामनगर में 1 मार्च से तीन मार्च तक राधिका और अनंत की शादी का सेलिब्रेशन हो रहा है, जिसमें बी-टाउन के कई सेलिब्रिटीज पहुंचे हैं और कुछ पहुंच रहे हैं। 

    गुरुवार को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, नीतू कपूर, रानी मुखर्जी, मनीष मल्होत्रा, शाह रुख खान, गौरी खान, सुहाना खान, सलमान खान समेत कई सितारे जामनगर पहुंच गए थे। राधिका और अनंत की शादी में धमाल मचाने आईं पॉप स्टार रिहाना ने भी ट्रक भर सामान लेकर जामनगर गईं। 

    यह भी पढ़ें- Radhika-Anant Ambani के प्री-वेडिंग से लीक हुआ रिहाना का रिहर्सल वीडियो, आज से शुरू हुआ ग्रैंड फंक्शन

    फैमिली संग पहुंचीं करीना

    करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों तैमूर-जेह के साथ शुक्रवार को जामनगर पहुंच गई हैं। खान परिवार को इब्राहिम अली खान, सारा अली खान और करिश्मा कपूर ने ज्वॉइन किया। करीना एथनिक लुक में स्टनिंग लग रही थीं।

    जामनगर पहुंचे कियारा-सिद्धार्थ

    स्टनिंग कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी राधिका और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर पहुंच गए हैं। कपल को जामनगर एयरपोर्ट पर एक-दूसरे के साथ पोज देते हुए देखा गया। को-ऑर्ड सेट में कियारा फैशन गोल्स दे रही थी। सिद्धार्थ येलो टीशर्ट और व्हाइट पैंट में हैंडसम लग रहे थे।

    रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संग दिखीं श्रद्धा कपूर

    'स्त्री' एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम काफी समय से राहुल मोदी (Rahul Mody) के साथ जुड़ रहा है। राधिका और अनंत की शादी के जश्न में श्रद्धा, राहुल के साथ रवाना गईं। अब श्रद्धा जामनगर पहुंच गई हैं।

    जामनगर पहुंचे डीजे ब्रैवो 

    अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, क्रिकेटर डीजे ब्रैवो (DJ Bravo), डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प, हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा, साइना नहवाल समेत कई सितारे आज प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर पहुंच गए हैं।

    परिवार संग पहुंचे अन्ना

    सुनील शेट्टी भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग का हिस्सा बनने के लिए अपनी वाइफ और बेटे अहान शेट्टी के साथ पहुंचे गए हैं।

    परिवार संग दिखे अनिल अंबानी

    मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी भी इस जश्न में शामिल होने के लिए पत्नी टीना अंबानी और बेटों के साथ जामनगर पहुंच गए हैं।

    साउथ सुपरस्टार राम चरण

    सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं, बल्कि साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी भी अंबानी परिवार के इवेंट में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं।

    बेटी संग दिखे अजय

    अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में अजय देवगन अपनी बेटी नीसा देवगन के साथ पहुंचे। दोनों ने जामनगर एयरपोर्ट पर कैमरा के सामने पोज दिए।

    अकेले पहुंचे अक्षय कुमार-जॉन अब्राहम

    इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम अकेले ही जामनगर पहुंचे।

    ये सितारे भी पहुंचे जामनगर

    इनके अलावा आमिर खान, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, सोनम कपूर, रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, वरुण धवन, नताशा दलाल, डेविड धवन समेत कई सेलेब्स जामनगर पहुंच गए हैं।

    सेलेब्स के अलावा क्रिकेट जगत से महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, सागरिका, हार्दिक पांड्या, बैटमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल समेत कई लोग शामिल हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Anant-Radhika Pre Wedding: जामनगर में ही क्यों हो रहे हैं अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शंस?