नई दिल्ली, जेएनएन। Pravesh Lal Yadav Emotional Song From Saajan: भोजपुरी सिनेमा की हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे आज न सिर्फ भोजपुरी बल्कि अन्य इंडस्ट्री का भी एक जाना-माना नाम हैं। आम्रपाली ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। इसी बीच आम्रपाली का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जो बेहद ही खास हैं। इस गाने में एक्ट्रेस के साथ प्रवेश यादव नजर आ रहे हैं। बता दें कि प्रवेश एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई हैं। इस वीडियो एल्बम का टाइटल 'अब कैसा जीना' रखा गया है। ये गाना प्रवेश लाल यादव की फिल्म 'साजन' का है।
आम्रपाली के प्यार में दीवाने हुए निरहुआ के भाई
आम्रपाली दुबे और प्रवेश लाल यादव की आने वाली फिल्म 'साजन' का नया गाना 'अब कैसा जीना' रिलीज हो गया है। इस गाने में प्रवेश पूरी तरह से आम्रपाली के प्यार में दीवाने हो कर पूरी दुनिया को भूलाने को तैयार बैठे हैं। गाने में प्रवेश पूरी तरह से इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर बवाल मचा दिया है। फैंस इसे बार-बार सुन रहे हैं।
बेहद इमोशनल होते नजर आ रहे हैं प्रवेश लाल
'अब कैसा जीना' गाने में प्रवेश लाल यादव का दिल टूटा नजर आ रहा हे। बुलेट पर सवार प्रवेश लाल यादव सिर्फ और सिर्फ आम्रपाली को ही याद करते नजर आ रहे हैं। वहीं, आप देख सकते हैं कि प्रवेश के कमरे की दीवार पर आम्रपाली कई खूबसूरत तस्वीरें लगी नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को निहारते हुए प्रवेश लाल यादव खुद को बेहद अकेला महसूस कर रहे हैं। इस गाने को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया है। बता दें कि इस गाने को प्रणव सिंह ने गाया है। इस गाने को म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है। वहीं, इसके लिरिक्स विमल सिंह ने लिखे हैं।