Move to Jagran APP

पा की पाठशाला: Amitabh Bachchan की क्लास में आइये, ऐसे शब्द आपने सुने भी नहीं होंगे

अमिताभ बच्चन चार दशक से अधिक समय से काम कर रहे हैं l अब भी बिज़ी रहते हैं लेकिन फिर भी न जाने उन्हें ये सब कहां से सूझ जाता है l

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Fri, 12 Apr 2019 01:54 PM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2019 09:37 AM (IST)
पा की पाठशाला: Amitabh Bachchan की क्लास में आइये, ऐसे शब्द आपने सुने भी नहीं होंगे
पा की पाठशाला: Amitabh Bachchan की क्लास में आइये, ऐसे शब्द आपने सुने भी नहीं होंगे

मुंबई। पिछले दो दिन से हम आपको लगातार बता रहे हैं कि अमिताभ बच्चन आजकल अलग ही मूड में हैं। उम्र के 76 बसंत – पतझड़ देख चुके बिग बी आजकल सोशल मीडिया कुछ ज़्यादा ही एक्टिव और फनी हो गए हैं। कभी शाहरुख़ खान को पार्टी के नाम पर हड़का देते हैं तो कभी आई पी एल के हालात भी बता देते हैं। और अब तो अपनी क्लास ही खोल ली है। सबको नए नए शब्द सिखा रहे हैं।

prime article banner

ये अमिताभ बच्चन की ‘मुम्बईया पाठशाला’ है। वो यहां बोली जाने वाली अलग अलग तरह की बोली को समझा कर बता रहे हैं। बच्चन ने सोशल मीडिया पर उन कुछ अंग्रेजी भाषा का तर्जुमा किया है जिन्हें मुम्बईया लैंग्वेज में अपने ही तरीके से बोला जाता है l ऐसा और कहीं नहीं होता और अब तक छोटा गंगा किनारे वाला पूरी तरह से मुंबईकर हो गया है तो ये बोली तो बिग बी के लिए बायें हाथ का ही खेल है। बच्चन ने जिन अंग्रेजी या हिंदी शब्दों को मुम्बईया भाषा में बताया है वो हैं –

बनाना मतलब केला (जो सभी जानते हैं)

सिंगल मतलब अकेला

टायर्ड मतलब थकेला

बोरड मतलब पकेला

स्टक अप मतलब अटकेला

एंग्री मतलब सटकेला

हैंग अप मतलब लटकेला

लॉस्ट मतलब भटकेला

डेड मतलब टपकेला

अमिताभ बच्चन चार दशक से अधिक समय से काम कर रहे हैं l अब भी बिज़ी रहते हैं लेकिन फिर भी न जाने उन्हें ये सब कहां से सूझ जाता है l अभी हाल ही में उन्होंने लिखा कि आई पी एल का ये सीज़न तो बड़ा ही कमाल का हैl अद्भुत और अकल्पलीन मैच हो रहे हैं और उनका नतीजा भी वैसा ही निकल रहा है l लगभग हर मैच का सस्पेंस सुजॉय घोष और एल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्मों से बढ़ कर है l और खिलाड़ी तो जीत के बाद अपने टीम के सदस्यों के साथ इस तरह टूट पड़े हैं मानो उन्होंने 2019 की विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली हो l

उससे पहले शाहरुख़ और अमिताभ की वो नोकझोंक तो याद ही होगी जहां, शाहरुख़ का कहना है कि अमिताभ को पार्टी देनी चाहिए. इस प्यार भरी टांग खिंचाई में अमिताभ बच्चन ने शाहरुख़ के इस ट्वीट का जवाब दे दिया कि फिल्म में काम हमने किया, प्रोड्यूस आपने किया, प्रोमोशन नि :स्वार्थ हमने किया, अब पार्टी भी हम दें? उन्होंने यह भी बता दिया है कि हर रात उनके घर जलसा के बाहर कोई नहीं आता है l

यह भी पढ़ें: Student Of The Year 2 Trailer: करण जौहर के नए स्टूडेंट आये, क्लास में रौनक ही रौनक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.