Move to Jagran APP

Afghanistan में 'खुदा गवाह' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को जानें क्यों आधी एयरफोर्स दे रही थी सुरक्षा

अमिताभ बच्चन ने लिखा था अफगानिस्तान से सोवियत जा चुके थे और पावर नजीबुल्लाह अहमदजई को सौंप दी गई थी जो कि हिंदी सिनेमा के प्रशंसक थेl वह मुझसे मिलना चाहते थे और उन्होंने मुझे इनवाइट किया और रॉयल ट्रीटमेंट दीl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 18 Aug 2021 03:19 PM (IST)Updated: Wed, 18 Aug 2021 03:20 PM (IST)
Afghanistan में 'खुदा गवाह' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को जानें क्यों आधी एयरफोर्स दे रही थी सुरक्षा
अमिताभ बच्चन की फिल्म की शूटिंग के दौरान देश की आधी एयर फोर्स उन्हें सुरक्षा दे रही थीl

नई दिल्ली, जेएनएनl अफगानिस्तान में जबसे तालिबान का राज आया है, तब से लोग उनके लिए कामना कर रहे हैंl अफगानिस्तान के साथ बॉलीवुड के लंबे संबंध रहे हैंl कई फिल्में वहां पर शूट की गई हैंl इनमें से एक अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की फिल्म 'खुदा गवाह' भी हैl फिल्म में 'बुजकसी' नामक एक खेल को मजार शरीफ के पास बहुत ही कठिन परिस्थितियों में शूट किया गया थाl तब के अफगानी राष्ट्रपति नजीबुल्लाह अहमदजई अमिताभ बच्चन के बड़े फैन थेl

prime article banner

अमिताभ बच्चन की फिल्म की शूटिंग के दौरान देश की आधी एयर फोर्स उन्हें सुरक्षा दे रही थीl 2013 में अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पोस्ट पर इस बारे में बताया थाl

 

View this post on Instagram

A post shared by RetroBollywood (@retrobollywood)

बिग बी ने लिखा था, 'अफगानिस्तान से सोवियत जा चुके थे और पावर नजीबुल्लाह अहमदजई को सौंप दी गई थी जो कि हिंदी सिनेमा के प्रशंसक थेl वह मुझसे मिलना चाहते थे और उन्होंने मुझे इनवाइट किया और रॉयल ट्रीटमेंट दीl हमें वीवीआइपी गेस्ट की तरह ट्रीट किया गयाl हमें सुरक्षाबलों के सानिध्य में इस खूबसूरत देश का भ्रमण करवाया गयाl हमारा पारंपरिक स्वागत किया गयाl हम होटलों में नहीं रुके, हमारे लिए एक परिवार ने अपना घर खाली कर दिया थाl'

 

View this post on Instagram

A post shared by @waqarsalmanfan

इस बारे में आगे बताते हुए अमिताभ बच्चन कहते है, 'वहां सुरक्षा की समस्या थीl वहां टैंक और जवान सड़कों पर थेl यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल थाl हमें खाने पर बुलाया गया थाl तब मैं डैनी डेंजोंगपा, बिलू, मुकुल हम हेलीकॉप्टर में बैठकर गए थेl यह बहुत ही अच्छा थाl वहां पर एक रिवाज है कि मेहमानों के कदम जमीन पर नहीं पड़ने चाहिएl इसलिए हमें उठा लिया गया थाl इसके बाद हमें बुजकसी टूर्नामेंट में लेकर गया जाया गयाl वहां पर कई अच्छी चीजें बनाई गई थीl हमने वही रात बिताईl हमें बहुत सारे उपहार दिए गए थेl मुझे पता नहीं, जिन्होंने मेरा स्वागत किया अब वह कहां पर है, किन परिस्थिति में हैl' अमिताभ बच्चन जल्द ब्रह्मास्त्र, झुंड, गुडबॉय और मे डे में नजर आएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.