नई दिल्ली, जेएनएन। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही अभी ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं, मगर सोशल मीडिया में काफ़ी पॉप्यूलर हैं। नव्या की अपनी फैन फॉलोइंग है। उनकी तस्वीरें काफ़ी पसंद की जाती हैं। हाल ही में नव्या जनता कर्फ़्यू के दौरान बच्चन परिवार के साथ नज़र आयी थीं, जब बच्चन परिवार के सदस्यों ने कोरोना वायरस आपदा में काम करने वालों के लिए ताली और थाली बजाकर हौसलाअफ़जाई की थी।
नव्या, अमिताभ की बेटी श्वेता और उद्योगपति निखिल नंदा की संतान हैं। नव्या अपने परिवार के साथ अपने दोस्तों के बीच भी काफ़ी लोकप्रिय हैं, जिसका अंदाज़ा इंस्टाग्राम पर उनके नाम से बने एक एकाउंट में पोस्ट की गयी तस्वीरों से हो जाता है। इस एकाउंट पर नव्या की गर्ल गैंग के साथ कई तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें नव्या अपनी दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए दिख रही हैं।
View this post on Instagram
नव्या अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं, मगर फ़िलहाल कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से मुंबई अपने घर पर हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन में नव्या की तस्वीरें भी ख़ूब देखी जा रही हैं।
View this post on Instagram
बच्चन परिवार के फैंस को उम्मीद है कि एक दिन नव्या को भी वो स्क्रीन पर देख पाएंगे, मगर कॉफी विद करण के एक एपिसोड में श्वेता बच्चन ने खुलासा किया था कि वो नव्या को एक्टिंग में नहीं जाने देना चाहती थीं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में श्वेता के हवाले से कहा गया था- मुझे लगता है कि मैं अति कर रही थी, जो ठीक नहीं था। मैंने अपने स्वार्थ का ध्यान रखा। यह उन फ़ायदों में से एक है, जो फ़िल्मी परिवार को मिलते हैं। मुझे दिल दुखाने वाली बातों के बारे में भी पता है, जो मुझे बखूबी मालूम हैं।
View this post on Instagram
श्वेता ने कहा था कि वो इंस्टाग्राम पर हैं और देखती हैं कि किस तरह उनके भाई अभिषेक बच्चन को नफ़रत के साथ ट्रोल किया जाता है। बेटी के लिए वो नेगेटिविटी नहीं चाहती।
View this post on Instagram
वहीं टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट में नव्या के हवाले से बताया गया था कि वो ख़ुद भी फ़िलहाल फ़िल्म इंडस्ट्री में एंट्री नहीं लेना चाहतीं और मैनहट्टन में एक एडवरटाइज़िंग कंपनी में अपनी इंटर्नशिप को एंजॉय कर रही हैं।
View this post on Instagram
नव्या की बातों पर रज़ामंद होते हुए श्वेता ने कहा था कि वो नव्या को इंडस्ट्री के अच्छे-बुरे पक्षों के बारे में बताती रहती हैं। वो इसके ख़िलाफ़ नहीं, मगर उन्हें लगता है कि यह एक मुश्किल जगह है। (Photo Credit- Instagram)
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप