Move to Jagran APP

न तो मैं सहमी हुई हूं और न ही बाहर निकलने के लिए मर रही हूं : कियारा आडवाणी

Kiara Advani says she is not dying to step out कियारा आडवाणी के लिए कबीर सिंह 2019 की सबसे बड़ी ग्रॉसर के तौर पर उभरी और गुड न्यूज़ ने भी व्यावसायिक रूप से अच्छा किया था।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 06 May 2020 06:22 PM (IST)Updated: Wed, 06 May 2020 06:49 PM (IST)
न तो मैं सहमी हुई हूं और न ही बाहर निकलने के लिए मर रही हूं : कियारा आडवाणी
न तो मैं सहमी हुई हूं और न ही बाहर निकलने के लिए मर रही हूं : कियारा आडवाणी

नई दिल्ली, जेएनएनl लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन ने कईयों को बेचैन कर दिया है लेकिन कियारा आडवाणी घर में खुश हैं। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से एक गृहिणी रही हूं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं सहमी हुई हूं या मैं बाहर निकलने के लिए मर रही हूं।' हालांकि जब तक फिल्म की शूटिंग वापिस शुरू नहीं होतीl तब तक अभिनेत्री स्वीकार करती है कि वह अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मजा ले रही हैl

loksabha election banner

वह स्कूल में लूडो और यूनो जैसे इनडोर बोर्ड गेम्स खेलती थींl अब वह घर पर फिर से उन्हें खेल रही हैं और बचपन के पुराने वीडियो देखती थीं।  इस बारे में बताते हुए कियारा कहती है, 'मैं भी अपने स्कूल के शिक्षकों के साथ हाल ही में जुड़ी हुई थीं और यह बीतीं यादों की अच्छी यात्रा थी।' इस बीच कियारा खाना बनाना सीख रही है और वह कहती है कि उन्हें नहीं पता था कि वह इतनी अच्छी कूक हैंl

View this post on Instagram

Saturday night plan! 💃🏻🏠✌🏻

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

खासकर जब भारतीय व्यंजनों की बात हो। इस बारे में बताते हुए वह कहती है, 'शायद यह मेरे घर के खाने लिए मेरा प्यार है। ऑनलाइन ट्यूटोरियल के चलते अब कुछ भी पका सकती है, जिसमें अल्फावोराइट खिचड़ी भी शामिल है। इस बारे में बताते हुए कियारा कहती हैं, 'एक बार मैंने केक या कुछ कुकीज़ बनाई थीं। मैंने दूसरे दिन गाजर का हलवा भी बनाया था। आज आप किसी भी भारतीय व्यंजन का नाम लें और मैं इसे बना सकती हूं और इसका मुझे वास्तव में गर्व होता है।'

View this post on Instagram

#GuiltyOnNetflix

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

उनकी नई प्रेरणा जिम में जमकर पसीना बहाना है। वह मानती हैं वर्कआउट केवल फिट रहने और पॉजिटिव होने के लिए नहीं है, बल्कि सभी अतिरिक्त कैलोरी को बर्न करने के लिए भी है।

2019 उनके लिए एक अच्छा वर्ष थाl इसमें 'कबीर सिंह' साल की सबसे बड़ी ग्रॉसर के तौर पर उभरी और 'गुड न्यूज़' ने भी व्यावसायिक रूप से अच्छा किया था। विक्रम बत्रा की बायोपिक, 'शेरशाह' के बाद उनकी फिल्म 'लक्ष्मी बम' 2020 में रिलीज होनेवाली थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.