Move to Jagran APP

लॉक डाउन से घबराई स्नेहा उलाल की रिश्तेदार को ऑनलाइन लगा 25000 का चूना, केस दर्ज

Online Fraud Happend With Sneha Ullal Cousin स्नेहा उलाल फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म में काम कर चुकी हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 12:35 PM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 08:08 PM (IST)
लॉक डाउन से घबराई स्नेहा उलाल की रिश्तेदार को ऑनलाइन लगा 25000 का चूना, केस दर्ज
लॉक डाउन से घबराई स्नेहा उलाल की रिश्तेदार को ऑनलाइन लगा 25000 का चूना, केस दर्ज

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस स्नेहा उलाल की चचेरी ई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक ऑनलाइन किराने की दुकान ने उनके 25,000 रु. लूट लिए हैंl ऑनलाइन जालसाजी बढ़ रही हैं और लॉकडाउन के दौरान घबराहट में खरीदारी करने वालों को निशाना बनाया जा रहा हैंl 

loksabha election banner

कुछ ऐसा ही बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उलाल के परिवार के सदस्य के साथ भी हुआ हैं। स्नेहा ने अब बांद्रा पुलिस से संपर्क किया और इस बारे में शिकायत दर्ज कराई हैं। शिकायत एक ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे है। स्नेहा की चचेरी बहन बहन जोकि बांद्रा में रहती है, ने लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं किया है।

 

View this post on Instagram

“Teach your girls to worry less about fitting into glass slippers and more about shattering the glass ceilings” ..................................................................... “Other women are not my competition,i stand for them not against them................................. ”Empowered women empower women”................... “IM THAT KIND OF QUEEN WHO WILL NEVER BREAK YOUR CROWN OR TAKE YOUR MAN” sneha ullal #snehaullal #happywomensday #womenempowerment #keepitreal

A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal) on

शनिवार को स्नेहा की बहन ने ऑनलाइन सर्च किया और उसके परिवार के कुछ सदस्यों ने ऑनलाइन जरूरत का समान मंगाने के लिए कॉल कियाl  भुगतान डिलीवरी पर होनी थीं, लेकिन उस व्यक्ति ने कहा कि उनकी दुकान लॉकडाउन के कारण बंद हैl इसलिए अब वह समान सीधे अपने गोदाम से बेच रहा हैं। इसलिए उसने स्नेहा की बहन को ऑनलाइन राशि का भुगतान करने के लिए कहा।

 

View this post on Instagram

What am i thinking ?

A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal) on

जब उन्होंने फोन पर उस आदमी से पूछा कि क्या वह अपना कार्ड स्वाइपिंग मशीन लेकर आ सकता है, तो उसने कहा कि उसकी मशीन काम नहीं कर रही है। जल्द ही, उसने उन्हें अपने कार्ड की डिटेल देने के लिए कहाl  ताकि वह बिल की राशि काट सके। इसके बाद घंटों बीत गए और किराने का सामान डिलीवर नहीं किया गया। तब उन्होंने महसूस किया कि कुछ गड़बड़ हैं और जब उन्होंने अपना बैंक खाता चेक किया तो उसमें से 25,000 रुपये निकाल लिए गए थे। स्नेहा उनकी मदद करने के लिए आगे दौड़ी और अब पुलिस हरकत में आ गई हैंl 

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया हैंl हालांकि इस मानवीय आपदा में भी कुछ लोग अन्य लोगों की परेशानियां बढ़ाने से बाज नहीं आ रहे हैंl स्नेहा उलाल फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आ चुकी हैंl 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.