Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर ने आलिया को दिया है यह निक नेम, दीपिका को तो सब पता है

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 25 Oct 2018 02:31 PM (IST)

    आलिया रणबीर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने न्यू यॉर्क भी गई थीं, जहां रणबीर पापा ऋषि का इलाज करवा रहे हैं।

    Hero Image
    रणबीर ने आलिया को दिया है यह निक नेम, दीपिका को तो सब पता है

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नजदीकियों की चर्चा बी टाउन में लगातार हो रही है। हालांकि अब तक आलिया या रणबीर कपूर ने खुल कर अपने रिश्ते को नहीं स्वीकारा है। लेकिन जब आलिया हाल ही में कॉफी विद करण के नए सीजन का हिस्सा बनी, तो रणबीर कपूर के बारे में उन्होंने कई सवालों के जवाब बिंदास अंदाज़ में दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारण ने भी आलिया के लिए रणबीर कपूर से जुड़े कई सवाल तय कर रखे थे। आलिया शो में रणबीर कपूर का जिक्र आते शरमा रही थीं। इसी शो पर आलिया ने यह स्वीकार कर लिया कि रणबीर कपूर उन्हें एक निक नेम से बुलाते हैं। लेकिन आलिया ने उसका खुलासा नहीं किया, और तो और आलिया ने दीपिका के कान में यह नाम बताया, जिसे सुन कर दीपिका भी हंस पड़ीं। वहीं दूसरी तरफ आलिया ने यह भी कहा कि रणबीर बहुत कूल और चिल करने वाले बॉयफ्रेंड हैं। दीपिका और रणबीर के पूर्व रिलेशनशिप के बारे में भी आलिया ने कहा कि उन्हें भूतकाल की चीजों का दिमाग पर असर लेकर चलने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह पास्ट का बैगेज नहीं रखती हैं।

    आलिया ने रणबीर के बारे में एक और राज खोला है कि रणबीर कपूर जो कि हरदम यह कहते रहते हैं कि वह सोशल मीडिया पर नहीं हैं। यह पूरा सच नहीं है। आलिया ने बताया है कि रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर किसी और नाम से हैं और यही वजह है कि उनके पास सबकी खबर रहती है। आलिया और रणबीर के रिश्ते पर खुद करण ने मुहर लगाते हुए यह भी कहा है कि आलिया और रणबीर जल्द ही अपनी रिलेशनशिप के एक साल पूरे कर लेंगे। आलिया ने यह भी कहा कि उनका लकी नंबर आठ है और रणबीर कपूर का जन्मदिन 28 सितम्बर को होता है।

    करण ने जब आलिया से कहा कि किसी रिलेशनशिप में अगर मां की दुआ मिले तो वह रिश्ता खास हो जाता है, इस पर भी आलिया ने ज्यादा बातें करने की बजाय सिर्फ सहमति जताई। ऐसे में कहा जा सकता है कि आलिया और रणबीर वाकई सीरियस रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में आलिया रणबीर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने न्यू यॉर्क भी गई थीं, जहां रणबीर पापा ऋषि का इलाज करवा रहे हैं। दोनों की साथ में कई तस्वीरें सामने आ रही थीं। फिलहाल दोनों पहली बार ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें: दिल थामिएगा हुजूर, ठग्स के साथ सुरैय्या आ रही है, देखिए कटरीना के दिलचस्प डांस मूव्स

    यह भी पढ़ें: इरफ़ान खान को लेकर अाई है खुशखबरी, जल्द होगी वापसी