Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt ने तेलुगु में गाया Devara का पॉपुलर Chuttamalle गाना, इंप्रेस होकर जूनियर एनटीआर बोले - 'Wow'

    इन दिनों एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी आने वाली फिल्म देवरा (Devara) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं आलिया भट्ट भी अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा को जमकर प्रमोट कर रही हैं। एक सेशन में आलिया और जूनियर एनटीआर को साथ में अपनी-अपनी फिल्म को प्रमोट करते देखा गया था। वहीं आलिया ने उस दौरान फिल्म देवरा का पॉपुलर गाना गाया था जिसका वीडियो वायरल हो रहा।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 24 Sep 2024 02:29 PM (IST)
    Hero Image
    आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर देवरा प्रमोशन

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। आने वाले 27 सितंबर को जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान दोनों ही साउथ में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में सैफ भैरा जोकि एक खलनायक है का किरदार निभाते नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया ने गाया देवरा का पॉपुलर गाना

    अब सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है जोकि आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर के ज्वाइंट इंटरव्यू की है। आलिया इस दौरान जिगरा का प्रमोशन कर रही थीं जबकि जूनियर एनटीआर देवरा के प्रमोशन के लिए साथ आए थे। इस सेशन को करण जौहर ने ऑर्गेनाइज किया था। वीडियो में आलिया भट्ट देवरा का पॉपुलर गाना चुट्टमल्ले(Chuttamalle song)गाती नजर आ रही हैं जिसें सुनकर जूनियर एनटीआर भी शॉक्ड हो जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: मां श्रीदेवी की तरह तमिल भाषा बोल Janhvi Kapoor ने लूट ली महफिल, फैंस हुए सरप्राइज

    इस वीडियो को देवरा के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है और फैंस तेलुगु गाना गाने के लिए आलिया भट्ट की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। आलिया का गाना सुनकर जूनियर एनटीआर उनकी तारीफ करते हुए वॉव कहते हैं।

    फैंस ने की आलिया भट्ट की तारीफ

    वहीं फैंस भी आलिया की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके। एक शख्स ने कमेंट किया, "खूबसूरती से गाया।" एक अन्य ने लिखा, "आलिया की आवाज प्यार है।" एक्ट्रेस के एक फैन ने लिखा, "वाह, आलिया की गायकी अद्भुत है।" एक अन्य ने कमेंट किया,“आलिया भट्ट की गायकी बहुत प्यारी है, बिल्कुल उन्हीं की तरह।” बाकियों ने लिखा,“आलिया का तेलुगु में गाना खूबसूरत है।”

    यह भी पढ़ें: Devara: देवरा में सैफ को खलनायक लेने का आइडिया जूनियर एनटीआर का था, 27 सितंबर को होगी रिलीज