Alaya F के पेट में घूंसे मारता दिखा ये शख्स, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूजा बेटी की बेटी अलाया एफ आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। फैशन टीप्स के साथ अलाया फिटनेस गोल देती नजर आती हैं। इसी बीच अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे देख सबके होश उड़ गए।

नई दिल्ली, जेएनएन। Alaya F Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूजा बेटी की बेटी अलाया एफ (Alaya F) आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। फैशन टीप्स के साथ अलाया फिटनेस गोल देती नजर आती हैं। इसी बीच अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे देख सबके होश उड़ गए हैं।
यहां देखें वीडियो
She's so strong 💪 that she can easily take biggies with ease 😉#AlayaFpic.twitter.com/aXsWEa8cca
— Romantic Fella ✨ (@romantic_fella) September 7, 2022
इस वीडियो में अलाया एफ जीम में नजर आ रही हैं और एक शख्स जो कि शायद उनका ट्रेनर है, वो उनके पेट पर लगातार कई मुक्के मार रहा है। पहले उर्वशी सीधी खड़ी रहती हैं और वह शख्स पंच मारता रहता है, लेकिन आखिर में अलाया से कंट्रोल नहीं होता तो बस कह देती हैं। अलाया की इस ट्रेनिंग को देखकर फैंस चौंक गए हैं और सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। अलाया ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है।
इन फिल्मों में नजर आएंगी अलाया
View this post on Instagram
अलाया के पास इन दिनों कई फिल्में हैं। वह 'यू-टर्न' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'फ्रेडी' में स्क्रीन शेयर करती हुई दिखेंगी। पहली बार अलाया और कार्तिक की जोड़ी पर्दे पर नजर आने वाली हैं। कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपनी इस मूवी की शूटिंग पूरी की थी। अलाया की 'फ्रेडी' एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। तो वहीं इसे डायरेक्टर शशांक घोष कर रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें अलाया ने नितिन कक्कड़ की फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में अलाया ने एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस तब्बू की बेटी का किरदार निभाया था। हालांकि फिल्म में ज्यादा कमाल नहीं किया लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।