Move to Jagran APP

Akshay Kumar की Mission Mangal को मराठी भाषा में नहीं होने देंगे रिलीज – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना

Akshay Kumar की फिल्म Mission Mangal को मराठी में रिलीज नहीं करने देने की बात महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अमेय खोपकर ने कहा हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 02 Aug 2019 06:24 PM (IST)Updated: Fri, 02 Aug 2019 10:22 PM (IST)
Akshay Kumar की Mission Mangal को मराठी भाषा में नहीं होने देंगे रिलीज – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना
Akshay Kumar की Mission Mangal को मराठी भाषा में नहीं होने देंगे रिलीज – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में रिलीज होने वाली है लेकिन अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के फिल्म डिविजन के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने घोषणा की है कि अगर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल को मराठी भाषा में डब करके रिलीज किया गया तो वह इस वर्जन को रिलीज होने नहीं देंगेl

loksabha election banner

बॉम्बे टाइम्स में छपी खबर के अनुसार अमेय खोपकर ने कहा है कि उन्हें अक्षय कुमार की फ़िल्में पसंद आती है, वह उनके बहुत बड़े फैन हैं और उनकी कई फिल्में भी देखी हैंl उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल के निर्माताओं से कोई समस्या भी नहीं है अगर वह फिल्म हिंदी में रिलीज करते हैं लेकिन अगर वह इस फिल्म को मराठी भाषा में डब करके रिलीज करेंगे तो वह ऐसा नहीं होने देंगेl

 

View this post on Instagram

Jitna uncha ho asmaan, yeh sindoor utni door tak jaayega! Here’s celebrating the women of India who make dreams come true! @taapsee @aslisona @balanvidya @sharmanjoshi @nithyamenen @iamkirtikulhari @foxstarhindi #CapeOfGoodFilms #HopeProductions #JaganShakti @zeemusiccompany @tanishk_bagchi @azeemdayani #RashmiVirag

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अमेय खोपकर ने आगे यह भी कहा कि हर सिनेमाघर में एक थियेटर मराठी फिल्मों के लिए आरक्षित रखा जाता है अगर वह मिशन मंगल को मराठी में रिलीज करेंगे तो वह उन्हें ऐसा नहीं करने देंगेl वह सरकार से निवेदन करते है कि वह इस मामले में दखल देंl

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra Bikini Look Viral: स्विमिंग पूल से निकलते हुए पुरानी तस्वीर में लग रही थीं ग्लैमरस

गौरतलब है कि फिल्म मंगल भारत की गौरव गाथा का प्रदर्शन करती हैl यह फिल्म इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) की उपलब्धियों के बारे में बात करती हैl इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया हैl यह फिल्म असल जीवन के वैज्ञानिकों से प्रेरित हैl जिन्होंने मंगल ग्रह पर सफलता से मंगलयान भेजा थाl 

इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन और कृति कुलहरी की अहम भूमिका हैंl 

फोटो क्रेडिट - अक्षय कुमार instagram  

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.