Move to Jagran APP

क्रिकेट से नफरत करते हैं Akshay Kumar के बेटे Aarav, ये है वजह

Akshay Kumar Son Aarav Hates Cricket अक्षय कुमार किक्रेट के बहुत बड़े फैन हैं जबकि उनके बेटे आरव को क्रिकेट से नफरत है। इस बात का खुलासा खुद अक्षय कुमार ने किया है।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Mon, 15 Jul 2019 04:19 PM (IST)Updated: Mon, 15 Jul 2019 04:36 PM (IST)
क्रिकेट से नफरत करते हैं Akshay Kumar के बेटे Aarav, ये है वजह
क्रिकेट से नफरत करते हैं Akshay Kumar के बेटे Aarav, ये है वजह

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार किक्रेट के बहुत बड़े फैन हैं, जबकि उनके बेटे आरव कुमार को क्रिकेट से नफरत है। इस बात का खुलासा खुद अक्षय कुमार ने किया है। हाल ही में अक्षय कुमार वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में स्टूडियो में नजर आए थे जहां उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी तमाम चीज़ों के बारे में बात की और अपने बेटे को लेकर भी ये खुलासा किया।

loksabha election banner

अक्षय ने बताया, मेरे बेटे (आरव) को क्रिकेट बिल्कुल नहीं पसंद, लेकिन बेटी नितारा को पसंद है। वो सिर्फ 6 साल की है लेकिन उसे क्रिकेट बहुत पसंद है। आरव को क्रिकेट से इसलिए नफरत है क्योंकि मैं बहुत क्रिकेट देखता हूं। लेकिन नितारा को मेरा क्रिकेट देखना बहुत पसंद है क्योंकि इसी बहाने वो भी देख पाती है।

अक्षय ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया, मैं अपने स्कूल के दिनों में क्रिकेट खेलाता था। आमतौर पर लोगों को उनकी बैटिंग और बॉलिंग स्किल के लिए चुना जाता है, लेकिन मुझे मेरी फील्डिंग स्किल के लिए चुना जाता था। लोग कहा करते थे ये लड़का फील्डिंग के लिए ही बना है।

 

View this post on Instagram

Be it making a home or launching a successful space mission, women know it all! Celebrating the power of women scientists : #MissionMangal is their story! @taapsee @aslisona @balanvidya @sharmanjoshi @nithyamenen @iamkirtikulhari @foxstarhindi @zeemusiccompany #CapeOfGoodFilms #HopeProductions #JaganShakti

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म इसी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा अक्षय कुमार इस साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इकलौते स्टार बने हैं। कुछ दिन पहले फोर्ब्स की लिस्ट जारी हुई है जिसमें इस बारे में बताया गया है।

 

View this post on Instagram

Ek Desh. Ek Sapna. Ek Ithihaas. The true story of India’s #SpaceMission to Mars is here. #MissionMangalTeaser out now!  @taapsee @aslisona @balanvidya @sharmanjoshi @nithyamenen @iamkirtikulhari @foxstarhindi #CapeOfGoodFilms #HopeProductions #JaganShakti @isro.in

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

बता दें कि इस लिस्ट में कभी भारत के चार अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) , शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) शामिल हुआ करते थे। लेकिन इस साल अब इस लिस्ट में सिर्फ अक्षय कुमार ही हैं।
ये भी पढ़ें : Sacred Games 2 : बॉक्स ऑफिस पर Akshay Kumar और Prabhas का खेल बिगाड़ सकते हैं Nawazuddin Siddiqui


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.