Move to Jagran APP

Akshay Kumar on Boycott: बॉलीवुड की फिल्मों के बायकॉट पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘फिल्मों के बायकॉट से प्रभावित होगी इकॉनमी’

Akshay Kumar on Boycott अक्षय कुमार फिल्म रक्षा बंधन लोगों को पसंद तो आ रही है लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर हो रहे बॉलीवुड फिल्मों के विरोध पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

By Nitin YadavEdited By: Published: Mon, 15 Aug 2022 01:34 PM (IST)Updated: Mon, 15 Aug 2022 01:34 PM (IST)
Akshay Kumar on Boycott: बॉलीवुड की फिल्मों के बायकॉट पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘फिल्मों के बायकॉट से प्रभावित होगी इकॉनमी’
Akshay Kumar break his silence on boycott of Bollywood films.

नई दिल्ली, जेएनएन।Akshay Kumar on Boycott: बीते दिनों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से खासे नाराज दिख रहे हैं। फिल्मों के रिलीज होते ही लोग सोशल मीडिया पर फिल्म का विरोध करना शुरू कर देते हैं। जिसका सीधा असर फिल्मों की कमाई पर पड़ता है। यही करण है कि बीते लंबे वक्त से बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं।

loksabha election banner

हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को सोशल मीडिया पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी ट्रोल्स के निशाने पर आई, जिसके चलते दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती हुई दिख रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अब अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर हो रहे बॉलीवुड फिल्मों के विरोध पर चुप्पी तोड़ी है और फिल्मों का बायकॉट ना करने का अग्रह किया है। अक्षय कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, फिल्म को बायकॉट की मांग की शुरुआत कुछ लोग करते हैं। मैं उनसे गुजारिश करूंगा कि वो ऐसी शररत ना करें, ऐसा करना ठीक नहीं है।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

एक फिल्म को बनाने में बहुत सारी मेहनत और पैसा लगता है। अगर फिल्में नहीं चलेंगी तो इंडस्ट्री को नुकसान होगा, जिसका असर देश की इकॉनमी पर भी पड़ेगा। ऐसा करके रह केवल खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही लोगों को इसका एहसास होगा।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

उन्होंने आगे साउथ की फिल्मों को लेकर कहा, अच्छी फिल्में बनती हैं तो वो चलती भी हैं। क्योंकि वो अच्छी फिल्म है। फिल्में ना चलने में नॉर्थ और साउथ का कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

रक्षा बंधन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रक्षाबंधन की टक्कर सिनेमा घरों में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से हुई है। इस क्लैश में आमिर अक्षय में से किसी को फायदा नहीं हुआ, क्योंकि ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए ओपनिंग डे से ही लडखड़ाती हुई नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रविवार को 7.40 से 8.10 करोड़ के बीच की कमाई की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.