Move to Jagran APP

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' भी होगी डिजिटली रिलीज, एक अरब से ज्यादा में बिके राइट्स

Laxmmi Bomb Digital Rights Sold For whooping 125 Crore पहले फिल्म लक्ष्मी बम सलमान खान की फिल्म राधे के साथ टकराने वाली थींl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 28 May 2020 06:32 PM (IST)Updated: Fri, 29 May 2020 08:38 AM (IST)
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' भी होगी डिजिटली रिलीज, एक अरब से ज्यादा में बिके राइट्स
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' भी होगी डिजिटली रिलीज, एक अरब से ज्यादा में बिके राइट्स

नई दिल्ली, जेएनएनl ईद 2020 पर सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली फिल्म अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' अब डिजिटल पर रिलीज़ होगी। लॉकडाउन के कारण यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकीl अब फिल्म निर्माता फिल्म को डिजिटल रिलीज़ करने वाले हैं। अमिताभ बच्चन और आयुषमान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सीताबो' का जल्द ही डिजिटल प्रीमियर होने वाला है। यह बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म 'लक्ष्मी बम' भी हॉटस्टार पर डिजिटली रिलीज़ होगी।

prime article banner

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय की लक्ष्मी बम फिल्म को डिजिटल रिलीज के लिए एक मोटी रकम पर बेचा गया है। एक ट्रेड एनालिस्ट ने इस खबर की पुष्टि की और यह कहा, 'यह सच है कि फिल्म का अब हॉट स्टार पर प्रीमियर होगा। हालांकि, शुरुआत में थोड़ी असहमति थी, अब हर कोई तैयार है। फिल्म वास्तव में ऑनलाइन रिलीज होगी।'

 

View this post on Instagram

Navratri is about bowing to the inner goddess and celebrating your limitless strength. On this auspicious occasion, I am sharing with you my look as Laxmmi. A character I am both excited and nervous about... but then life begins at the end of our comfort zone... isn’t it? #LaxmmiBomb

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

विश्लेषक ने आगे बताया कि कुछ प्रोडक्शन का काम अभी भी लक्ष्मी बम के लिए लंबित हैं, इसलिए यह अगले महीने में रिलीज नहीं होगी। रिपोर्ट उस आंकड़े को भी बताती है जिस पर इस फिल्म के डिजिटल राइट्स बेचे गए हैं। उन्होंने कहा, 'आमतौर पर एक बड़ी फिल्म के डिजिटल राइट्स अधिकतम 60-70 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमतों पर बेचे जाते हैं, लेकिन चूंकि यह फिल्म रिलीज नहीं होगी और सीधे डिजिटल पर नजर आएगी, इसलिए उन्होंने इसके लिए एक बड़ी कीमत हासिल की है।

पहले यह फिल्म सलमान खान की फिल्म 'राधे' के साथ टकराने वाली थींl फिल्म लक्ष्मी बम को 125 करोड़ रुपये में बेचा गया है। डिजिटल रेट को देखते हुए यह संख्या बहुत बड़ी है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि यह बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई करने की क्षमता रखती है। इसलिए कुल राजस्व जो टीम बनाएगी, वह बहुत कम है।' लॉकडाउन की बदौलत कोई भी बॉलीवुड फिल्म सिनेमाघरों में नहीं रिलीज हो पा रही है। सभी फिल्मों के निर्माण पर काम रुक गया है। कुछ फिल्में जो तैयार थीं, वे भी सिनेमाघरों में नहीं रिलीज हो सकीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK