Move to Jagran APP

Akshay Kumar की मुहिम को मिला रवीना, करिश्मा, शिल्पा और बिपाशा का साथ, सभी ने कहा #DilSeThankYou

Akshay Kumar Dil Se Thank You सेलेब्रिटीज़ के अलावा अक्षय के फैन और फॉलोअर्स भी इस मुहिम का हिस्सा बन गये हैं और ज़ोरशोर से ट्विटर पर थैंक यू मैसेज लिख रहे हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 09 Apr 2020 07:11 PM (IST)Updated: Fri, 10 Apr 2020 10:02 AM (IST)
Akshay Kumar की मुहिम को मिला रवीना, करिश्मा, शिल्पा और बिपाशा का साथ, सभी ने कहा #DilSeThankYou
Akshay Kumar की मुहिम को मिला रवीना, करिश्मा, शिल्पा और बिपाशा का साथ, सभी ने कहा #DilSeThankYou

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान आम नागरिक की सेवा में जुटे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मियों, सफ़ाई कर्मचारी और दूसरे लोगों की हौसलाअफ़ज़ाई के लिए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया में #DilSeThankYou मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत सभी लोगों को सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म पर अपने नाम और शहर के साथ थैंक यू मैसेज लिखना है। 

loksabha election banner

अक्षय की इस शुरुआत को ज़बर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है और ख़ास बात यह है कि इस मुहिम में सेलेब्रिटीज़ और फॉलोअर्स दोनों शामिल हो रहे हैं। रवीना टंडन ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बीएमसी वर्कर्स, पुलिस और तमाम ऐसे लोगों को शुक्रिया बोला है, जो अपना परिवार छोड़कर दूसरों की सुरक्षा में जुटे हैं।

करिश्मा कपूर ने थैंक यू लिखकर ऐसे लोगों के साहस को सलाम किया।

शिल्पा शेट्टी ने अपने पूरे परिवार की ओर से कोरोना वायरस से जंग में जुटे सभी पुलिस, बीएमसी वर्कर्स, मेडिकल स्टाफ आदि को थैंक यू कहा। बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम पर थैंक यू नोट के साथ लिखा- आप सभी सुपरहीरोज़ को दिल से थैंक यू। 

 

View this post on Instagram

Name - Bipasha Basu City - Mumbai Mere aur mere poore parivar waalo ki taraf se... #MaharashtraPolice #mumbaipolice @my_bmc , doctors, nurses, NGOs,Volunteers, Government officials, vendors , all essential service providing people,all security people, watchmen ... aap sabhi real life super heroes ko #dilsethankyou 🙏 Praying for safety of all everyday 🙏Jai Hind 🙏🇮🇳 #coronawarriors #stayhome #staysafe #maharashtrapolice #mumbaipoliceheadquarters

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

अक्षय कुमार के साथ गोल्ड से बॉलीवुड करियर शुरू करने वाली मौनी रॉय ने लिखा- मेरे और मेरे परिवार की तरफ़ से पुलिस, डॉक्टर्स, नर्सेज, अन्य मेडिकल स्टाफ, नगर निगम के वर्कर्स, एनजीओ, स्वयंसेवक, वेंडरों और बिल्डिंग गार्ड्स का दिल से धन्यवाद।

 

View this post on Instagram

Name: Mouni Roy City: Mumbai Mere aur mere parivar ki taraf se Police, Doctors, nurses, other medical staffs, Nagar nigam ke workers, NGOs, Volunteers, Government officials, Teachers for distance learning, safaai karmachaaris, vendors, building guards ko Dil se ANEK ANEK DHANYAVAD❤️🙏 Thank you @akshaykumar sir for starting the chain xx

A post shared by mon (@imouniroy) on

करण सिंह ग्रोवर ने भी थैंक यू मैसेज लिखकर सभी का शुक्रिया अदा किया।

 

View this post on Instagram

🔱 Name: Karan City: Mumbai Mere or meri family ki taraf se... Police, Nagar Nigam ke workers, Doctors, Nurses, NGOs, Volunteers, government officials, safai karmacharis, vendors, building security guards ko #dilsethankyou #maharashtrapolice #mumbaipolice #cpmumbaipolice @my_bmc #stayhome #staysafe #coronawarriors

A post shared by karan singh grover (@iamksgofficial) on

टीवी एंकर मनीष पॉल ने सबसे पहले इस मुहिम को ज्वाइन किया और सभी लोगों दिल से शुक्रिया अदा किया।

 

View this post on Instagram

Name:Maniesh Paul City: Mumbai Mere aur mere parivaar ki taraf se... Police,Nagar Nigam ke workers,Doctors,Nurses,NGOs, Volunteers,government officials,safai karamchaaris,vendors,building ke gaurds ko #dilsethankyou ... @akshaykumar paaji🤗🤗🤗🙏🏻🙏🏻🙏🏻 #mp #thankyou #blessed #bekind

A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul) on

पायल घोष ने भी थैंक यू नोट शेयर किया।

सेलेब्रिटीज़ के अलावा अक्षय के फैन और फॉलोअर्स भी इस मुहिम का हिस्सा बन गये हैं और ज़ोरशोर से ट्विटर पर थैंक यू मैसेज लिख रहे हैं। लोग अपना और शहर का नाम लिखकर स्थानीय कर्मचारियों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। कुछ ट्वीट नीचे पढ़ सकते हैं- 

अक्षय कुमार कोरोना वायरस को लेकर शुरू से ही जागरूकता फैलाने वाले कलाकारों में शामिल हैं। सेल्फ़ आइसोलेशन में जाने से लेकर विभिन्न फंड के ज़रिए आर्थिक मदद हो, अक्षय खुलकर सामने आये हैं। पीएम केयर्स फंड को अक्षय कुमार ने 25 करोड़ का महादान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ दिन पहले ऐसे ही सभी कर्मचारियों के प्रति आभार जताने के उद्देश्य से ताली और थाली कार्यक्रम का आह्वान किया था।

यह भी पढ़ें: पुलिस अफ़सर की एक बात ने अक्षय कुमार को इतना झकझोरा कि शुरू कर दी मुहिम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.