काजोल की बेटी नीसा देवगन ने बोल्ड ड्रेस में हाईवे पर दिया ऐसा पोज, फोटो के बैकग्राउंड ने खींचा सबका ध्यान

काजोल की बेटी नीसा देवगन सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं। लेकिन इसी साल जुलाई में वह भारत वापस लौट आई हैं। बीते साल कोरोना वायरस फैलने पर नीसा सिंगापुर से इंडिया आई थीं। कुछ दिन रुकने के बाद जब सिचुएशन नॉर्मल हुई तो न्यासा वापस गईं।