Move to Jagran APP

Kajol, Tanuja और Tanisha ने बारिश में भीगते हुए दिया ज़रूरी संदेश, बेटे Yug भी थे साथ, देखें तस्वीरें

Ajay Devgn Family does Plantation in rains अजय देवगन इन दिनों गुजरात में हैं जहां वो अपनी फ़िल्म भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया की शूटिंग कर रहे हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 02 Aug 2019 04:21 PM (IST)Updated: Sat, 03 Aug 2019 11:38 AM (IST)
Kajol, Tanuja और Tanisha ने बारिश में भीगते हुए दिया ज़रूरी संदेश, बेटे Yug भी थे साथ, देखें तस्वीरें
Kajol, Tanuja और Tanisha ने बारिश में भीगते हुए दिया ज़रूरी संदेश, बेटे Yug भी थे साथ, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को अक्सर छुट्टियां मनाते और मौज-मस्ती करते हुए तो देखा जाता है, मगर ऐसे मौक़े कम ही आते हैं, जब पूरे परिवार को किसी नेक काम के लिए सार्वजनिक रूप से देखा जाये।  अजय देवगन का परिवार भारी बारिश में एक ऐसे काम के लिए बाहर निकला, जो किसी को भी प्रेरित कर सकता है। ख़ास बात यह है कि अजय के बेटे युग भी इसमें शामिल रहे। 

loksabha election banner

लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से मुंबई के नज़दीक लोनावला इलाक़े में एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में अजय देवगन को छोड़कर उनका पूरा परिवार शामिल हुआ। अजय की 75 वर्षीय सास और वेटरन एक्टर तनुजा, पत्नी काजोल, साली तनीषा और 8 साल के बेटे युग ने शिरकत की। इनके साथ जैकी श्रॉफ भी मौजूद रहे। सभी ने बारिश ने बारिश के दौरान ही प्लांटेशन किया। पानी से बचने के लिए उन्होंने रेन कोट पहने हुए थे। 

नीचे तस्वीर में देखा जा सकता है कि काजोल और युग के हाथ मिट्टी में सने हुए हैं। 

जैकी श्रॉफ पूरे मनोयोग से प्लांटेशन में जुटे हैं। नंगे पैर उन्होंने पौधे लगाये। काजोल की बहन तनीषा उनकी मदद कर रही हैं।

काजोल ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि प्लांटेशन कितना ज़रूरी है। इस वीडियो के साथ काजोल ने लिखा- सिर्फ़ 21.54 फीसदी पेड़ों के साथ यह सम्भव नहीं कि 1.37 बिलियन लोग स्वस्थ वातारण शेयर कर सकें। एक इंसान जीवन भर में सात पेड़ों द्वारा छोड़ी गयी ऑक्सीजन के बराबर सांस ले लेता है। इसलिए मैं सभी से इस अनुरोध करती हूं कि इसमें मदद करें।

 

View this post on Instagram

It is impossible for 1.37 billion of us to share a healthy environment with a bare 21.54% of tree cover. 1 person on an average consumes oxygen produced by 7 trees in the entire life. Hence, I request everyone to support @stamp_ngo Here is my #stampofsupport #KajolPower @tanishaamukerji

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

अजय देवगन इन दिनों गुजरात में हैं, जहां वो अपनी फ़िल्म भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया की शूटिंग कर रहे हैं। इस फ़िल्म में अजय स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म की कहानी 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर गढ़ी गयी है। फ़िल्म अगले साल 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.